
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'दृश्यम' (Drishyam) से बॉलीवुड में डूब्यू कर चुकीं एक्ट्रेस इशिता दत्ता (Ishita Dutta) ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। दरअसल एक्ट्रेस बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब इशिता हाल ही में पैपराजी के कैमरे में कैद हुईं। इस दौरान उन्होंने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया। बता दें कि इशिता की लाइफ में यह गुड न्यूज शादी के 6 साल बाद आई है, जिससे वे बेहद खुश हैं।
हाल ही में इशिता दत्ता की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्राउन कलर की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही इशिता ने पैपराजी को स्माइल देते हुए पोज क्लिक कराए हैं। जैसे ही एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं तो काफी तेजी से वायरल होने लगीं। एक्ट्रेस की इस गुड न्यूज के सामने आते ही सभी लोग इशिता बधाई देने में लग गए हैं।
यह भी पढ़े - टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकीं सना खान के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, शेयर की गुड न्यूज
बता दें कि इशिता दत्ता एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन हैं। उन्होंने साल 2017 में टीवी एक्टर वत्सल सेठ से लव मैरिज की थी। दोनों की शादी काफी धूमधाम से की गई थी। अब उनकी शादी को छह साल पूरे हो चुके हैं। लंबे समय के इंतजार के बाद ये कपल फाइनली पेरेंट्स बनने वाला है। यही वजह है कि इशिता और वत्सल इस खबर से काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि इशिता दत्ता 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' दोनों में अहम रोल निभाती हुई नजर आई थीं। इस फिल्म में वे एक्टर अजय देवगन की बेटी के रोल में नजर आईं थीं। फिल्म के दोनों पार्ट में इशिता की एक्टिंग को काफी सराहा गया है। इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वो फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
यह भी पढ़े - दो साल में ही टूटा विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी का रिश्ता, ताजमहल में दोनों ने की थी सगाई
Published on:
17 Mar 2023 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
