कैसा आया Akshay Kumar की 'राम सेतु' के ट्रेलर पर लोगों का रिएक्शन? कुछ बोले - 'रोंगटे तक खड़े...'
Published: Oct 12, 2022 10:51:29 am
हाल में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राम सेतू' (Ram Setu) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर देखने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। फिल्म में एक्टर के साथ जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) भी नजर आएंगी।


Akshay Kumar की 'राम सेतु' के ट्रेलर पर लोगों का रिएक्शन
हाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राम सेतु' का धमाकेदार ट्रेलर (Ram Setu Trailer) रिलीज हो चुका है। इससे पहले फिल्म के जारी टीजर में ट्रेलर के कुछ अंश दिखाए गए थे, जिसके बाद फैंस को ट्रेलर के रिलीज का इंतजार था। वहीं अब ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में अक्षय के साथ-साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) भी नजर आ रही है। साथ ही ट्रेलर में कई ऐसी चीजों को दिखाया गया है, जिसने लोगों के फिल्म के लिए काफी एक्साइट कर दिया है। ये फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।