
अपनी लव बाइट को लेकर Ananya Pandey ने किया खुलासा
अनन्या पांडे (Ananya Pandey) जल्द ही साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ फिल्म 'लाइगर' में नजर आने वाली हैं। दोनों इन दिनों अपनी फिल्म के जबरदस्त प्रमोशन में लगे हैं। दोनों के साथ में काफी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन तले बनी दोनों की ये फिल्म अगले महीने 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का डायरेक्शन पुरी जगन्नाथ ने किया है। वहीं अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा हाल में साथ में करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) में पहुंचे।
जहां दोनों ने अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ पर भी बात की। साथ ही करण के शौ के चौथे एपिसोड में इन दोनों स्टार्स ने अपने लव बाइट्स और सेक्स लाइफ के बारे में भी काफी खुलकर बात की। दरअसल,शो के दौरान करण शो में आए सभी स्टार्स से काफी सारे सवाल करते हैं, जिसके सिलेब्स भी काफी जबरदस्त जवाब देते हैं।
शो के बिंगो राउंड में करण ने विजय देवरकोंडा से पूछा कि 'क्या कभी लव बाइट को मेकअप से कवर किया है?', जिसका जवाब देते हुए विजय कहते हैं 'हां'। इसके बाद करण, अनन्या से इसी सवाल को पूछते हैं, जिसका जवाब देते हुए अनन्या कुछ ऐसा बता देती है कि करण चौंक जाते हैं।
यह भी पढ़ें: 'रक्षाबंधन ही...', Akshay Kumar की अपकमिंग फिल्म को लेकर इस एक्टर ने की ये बड़ी भविष्यावाणी
शो के करण जौहर के सवाल 'लव बाइट को कवर करने के लिए मेकअप किया है?' का जवाब देते हुए विजय कहते हैं कि 'हां किया है', जिसके बाद करण कहते हैं कि 'वो भी कंसीलर से कवर करते हैं'। इसके बाद अनन्या कहती हैं कि 'वे उनकी मदद कर सकती हैं लव बाइट कवर करने में'।
अनन्या आगे कहती हैं कि 'डिपेंड करता है कि उनका लव बाइट कहां है', जिसपर करण कहते हैं कि 'ज्यादातर गर्दन पर ही होता है। बाकी बॉडी पर होता है तो कपड़ों से कवर ही हो जाता है'। करण की इस बात पर अनन्या कहती हैं कि 'मेरा लव बाइट चेहरे पर था. इस पर करण हैरान होते हुए बोलते हैं, चेहरा कौन खाता है'।
यह भी पढ़ें:'आ रा रा रा' एक्ट्रेस Ketki Dave के पति Rasik Dave का हुआ निधन, 'महाभारत' में निभा चुके हैं अहम किरदार
Updated on:
30 Jul 2022 01:11 pm
Published on:
30 Jul 2022 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
