24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुपम खेर ने अपनी मां को गिफ्ट किया गुच्ची का परफ्यूम, रिएक्शन देख छूट जाएगी हंसी!

Anupam Kher with Mother : अनुपम खेर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपनी मां दुलारी को गुच्ची का परफ्यूम देते नजर आ रहे हैं। वहीं इस तोहफे पर एक्टर की मां ने भी मजेदार रिएक्शन दिया। साथ ही उन्हें दुबला देखकर डांट लगा रही हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 22, 2023

anupam_kher_share_funny_video_when_he_gifted_gucci_perfume_to_her_mother_dulari.jpg

बाॅलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) अक्सर ही अपनी मां दुलारी के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। वहीं उनकी मां का अनुपम से बातचीत करने के तरीका उनके फैंस को भी खूब पसंद आता है। इस बार भी उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Anupam Kher Instagram) पर शेयर किया है। जिसमें वह अपनी मां को गुच्ची का परफ्यूम देते नजर आ रहे हैं। वहीं उनके इस तोहफे पर मां दुलारी भी मजेदार रिएक्शन देती हैं। इसके साथ ही वह अनुपम खेर से कश्मीर जाने की इच्छा भी जाहिर करती हैं।


बता दें कि अनुपम खेर ने अपनी मां दुलारी का एक वीडियो शेयर किया है। बुधवार को शेयर किए गए इस वीडियो में वो अपनी मां से बातचीत कर रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में अनुपम ने लिखा, 'मम्मी मुझे दुबला देखकर पसंद नहीं कर रही हैं लेकिन मैं जो परफ्यूम लाया हूं वो उन्हें बहुत पसंद है। इस सब से अलग मम्मी को कश्मीर जाना है और अपने पेरेंट्स का घर देखना है। मां सच में बहुत प्यारी होती हैं। जय माता दी!'

यह भी पढ़े - अवतार 2 ने दुनियाभर में मचाया धमाल, टाइटैनिक का रिकाॅर्ड तोड़ रच डाला नया इतिहास

अनुपम खेर की इस वीडियो में उनकी मां दुलारी का गुच्ची के परफ्यूम के प्रति उनकी दीवानगी साफ जाहिर हो रही है। इस बारे में बात करते हुए दुलारी ने कहा, 'तू जहां जाएगा मेरे लिए सेंट लाना बस। जब अनुपम ने पूछा कि आपको सेंट इतना क्यों पसंद है तब दुलारी ने कहा, पता नहीं बस मुझे चलते-चलते लोग कहें आए हाए, कौन जा रही महारानी।'


इस वीडियो पर फैंस भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'सॉरी ये बोल रहा हूं.. पर मैं सिर्फ तभी आपके वीडियो देखता हूं जब आप अपनी मां का वीडियो शेयर करते हैं। मुझे आपकी मां का आपसे बात करने का अंदाज बेहद पसंद है। बहुत प्यारी हैं वो, मैं आपकी मां के अगले वीडियो का इंतजार नहीं कर सकता।' एक अन्य फैन ने लिखा, 'जब माताजी कश्मीरी में आपको डांटती हैं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। इसके साथ कई लोगों ने इस वीडियो पर लव रिएक्ट किया है।'


यह भी पढ़े - बिग बाॅस 16 के बाद सुबुंल तौकीर की ओटीटी के इस शो में हुई एंट्री, बोलीं- काफी एक्साइटेड हूं