
Anupma : पाखी को नीचा दिखाने के लिए बरखा चलेगी नई चाल, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट
Anupama 7th November 2022 Written Episode Update : टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो 'अनुपमा' (Anupama) में आए दिन नए-नए ड्रामे सामने आ रहे हैं। यहीं कारण है कि शो फैंस को लुभाने में सफलता हासिल कर रहा है। जैसा कि पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि पाखी अनुपमा और अनुज से अपनी और अधिक की शादी के लिए किसी अच्छे वेन्यु की बात कहती है, लेकिन अनुपमा उसकी एक नहीं सुनती। वहीं शो में पाखी का ये इमोशनल ड्रामा यहीं खत्म नहीं होता है। आने वाले एपिसोड में पाखी के नए-नए कारनामे सामने आने वाले हैं। वहीं मेकर्स भी 'अनुपमा' (Anupama) में ट्विस्ट पर ट्विस्ट लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
पाखी को मुंहतोड़ जवाब देगी अनुपमा
'अनुपमा' (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपनी बेटी पाखी की वेन्यु को लेकर की गई डिमांड को मानने से अनुज को साफ मना कर देती है। जिसपर पाखी का मुंह बन जाता है। वह अनुपमा से कहती है कि वेन्यु देखने में इतनी परेशानी है क्या। जिसपर अनुपमा भी पाखी को मुंहतोड़ जवाब देगी। वह पाखी से कहेगी कि "वेन्यु और वेटर तब ध्यान नहीं आया, जब भागकर शादी की थी।
पाखी से ये कहेगी अनुपमा
अनुपमा, पाखी से आगे कहती है कि एक तो परिवार तुम्हारी शादी को मान्यता दे रहा है, उसपर भी तू नखरे कर रही है।" बरखा भी कहती है कि तुम दोनों इसी के लायक हो, जिसपर पाखी चिल्ला पड़ती है। लेकिन अनुपमा उसे जवाब देने से पीछे नहीं हटती और कहती है, "तेरा बेचारापन एक बार में ही उतर गया। मैंने तो झेल लिया, लेकिन बरखा भाभी नहीं झेलेंगी।"
पार्टी का झांसा देगा अधिक
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अधिक, पाखी को पार्टी का झांसा देगा, जिसपर बरखा कहेगी कि "पार्टी के पैसे कहां से आएंगे। अनुज सहारा दे रहा है तो उसकी तिजोरी में छेद कर दो और पैसे उड़ा दो।" वह पाखी से कहेगी कि "तुम्हारा उल्टा जवाब देने का मन कर रहा है, बदतमीजी करने का मन कर रहा है तो करो, वो तो तुम्हारा रवैया है।"
पाखी को नीचा दिखाने की कोशिश
हालांकि इन सब के बाद भी बरखा अपने कारनामों से बाज नहीं आएगी। एक तरफ वो पाखी को भड़काएगी और वहीं दूसरी तरफ वह अधिक के पुराने दोस्तों को फोन कर बुलाएगी और पाखी को नीचा दिखाने की कोशिश करेगी। फिलहाल शो में अधिक और पाखी की शादी के बाद जिस तरह से नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं, ऐसे में आने वाले एपिसोड और भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग होने वाले हैं।
Updated on:
07 Nov 2022 10:20 am
Published on:
07 Nov 2022 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
