24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dil Ko Mere: सोशल मीडिया पर छाई ‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर और आदिल खान की जोड़ी

एक बार फिर से बालिक वधू फेम एक्ट्रेस अविका गौर और आदिल खान की जोड़ी सुर्खियों में आ गई है। सोशल मीडिया पर जमकर दोनों को लेकर चर्चा हो रही है। जानिए क्या है असली वजह।

2 min read
Google source verification
Avika Gor And Adil Khan Song Dil Ko Mere Is Out

Avika Gor And Adil Khan Song Dil Ko Mere Is Out

नई दिल्ली। बालिका वधू फेम एक्ट्रेस अविका गौर पहले से ही अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। बालिका वधू शो के बाद भी एक्ट्रेस का जादू कायम है। हाल ही में अविका के बॉडी ट्रांसफॉरमेशन ने सभी को हैरान कर दिया था। सोशल मीडिया पर अविका ने हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों ने हंगामा मचा दिया। वहीं एक बार फिर से एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी हुईं हैं। जिसकी वजह है उनका लेटेस्ट सॉन्ग 'दिल को मेरे'। चलिए आपको बतातें हैं अविका के न्यू सॉन्ग के बारें में।

अविका गौर का न्यू सॉन्ग हुआ रिलीज़

दरअसल, कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस अविका गौर का लेटेस्ट सॉन्ग 'दिल को मेरे' यूट्यूब पर रिलीज़ हो गया है। इस गाने में उनके साथ आदिल खान नज़र आ रहे हैं। सॉन्ग लव स्टोरी पर आधारित है। जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक-दूसरे को चाहने वाले कपल के बीच दूरी आ जाती है। अविका और आदिल की जोड़ी गाने में बेहद ही प्यारी लग रही है।

यह भी पढ़ें- बालिका वधू फेम अविका गौर की वेडिंग फोटोज वायरल

हाल ही में एक इंटरव्यू में अविका ने बताया था कि उन्हें लगता है कि वीडियो में उनके और आदिल के बीच एक जबरदस्त केमिस्ट्री सबसे सामने नज़र आ रही है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अविका ने बताया कि इस सॉन्ग के लिए उनकी पूरी ने खूब मेहनत की है। अविका ने बताया कि उन्हें गाना काफी पसंद आया।'

यह भी पढ़ें- ब्लू बिकनी में 'बालिका वधू' की एक्ट्रेस Avika Gor ने दिया कातिलाना पोज, बॉडी को फ्लॉन्ट करती हुईं आई नज़र

मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही अविका

सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले अविका गौर और आदिल की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हुई थीं। जिसे देखने के बाद लगा था कि अविका और आदिल के रिलेशनशिप की खबरें सामने आने लगी थीं। वैसे आपको बता दें अविका मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं। मिलिंद रियलिटी शो स्पिल्ट्सविला में नज़र आए थे। सोशल मीडिया पर अविका ने खुद एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि वह मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं। इसी के साथ उन्होंने यह भी साफ किया कि वह शादी को लेकर अभी कोई प्लान नहीं कर रही हैं।

गाने के लिए खूब मेहनत की आदिल खान ने

इस गाने को वंदना खंडेलवाल ने लिखा है। गाने को आवाज़ और कंपोज राहुल जैन ने किया है। वीडियो में एक्टर आदिल की बात करें इस गाने में वह काफी हैंडसम लग रहे हैं। उन्हें देख लग रहा है कि उन्होंने अपनी बॉडी पर खूब मेहनत की है। गाने के पहले ही सीन में आदिल शर्टलेस हुए दिखाई देते हैं। वैसे आपको बता दें सोशल मीडिया पर आदिल काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला के सॉन्ग 'सजाया वे' का खूब प्रोमोशन किया था।