13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आम्रपाली की लाइफ में हुई नए प्यार की एंट्री, खुद किया कंफर्म, अब नरहुआ का क्या होगा?

Amrapali Dubey Love : जब भी आम्रपाली दुबे का नाम आता है, तो जहन में निरहुआ का नाम अपने आप ही चला आता है। लेकिन अब एक्ट्रेस ने निरहुआ को छोड़कर किसी और से दिल लगा लिया है। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक पोस्ट के जरिए किया है। उन्होंने खुद इस राज से पर्दा उठाया है कि वो रिलेशनशिप में हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 21, 2023

bhojpuri_actress_amrapali_dubey_in_relationship_with_someone_secret_love_affair_nirhua_broken_heart.jpg

भोजपुर क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। उनके और दिनेश लाल यादव (Nirahua) के इश्क के चर्चे अक्सर ही भोजीवुड गलियारों की सुर्खियों में बने रहते हैं। दरअसल, दोनों की दोस्ती ही इतनी मजबूत है कि इनके रिलेशन की चर्चाएं होती रहती हैं। आलम ये है कि जब भी आम्रपाली का नाम आता है, तो जहन में निरहुआ का नाम अपने आप ही चला आता है। लेकिन अब लगता है कि एक्ट्रेस (Amrapali Love Life) ने निरहुआ को छोड़कर किसी और से दिल लगा लिया है। अब वे किसी और के प्यार की गिरफ्त में हैं। इस बात का खुलासा खुद आम्रपाली ने किया है।


जाहिर है कि आम्रपाली और निहुआ ने एक साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है। दोनों की जोड़ी को रील ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी फैंस भर-भरकर प्यार देते हैं। हालांकि अपने रिश्ते पर दोनों ने आजतक कोई बात नहीं की। बस दोनों ने खुद को एक दूसरे का अच्छा दोस्त ही बताया है। अब पहली बार आम्रपाली दुबे ने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने खुद इस राज से पर्दा उठाया है कि वो रिलेशनशिप में हैं। वो भी एक पोस्ट के जरिए।

यह भी पढ़े - भोजुपरी फिल्मों की हाई पेडेड एक्ट्रेस हैं आम्रपाली, जीती हैं लग्जरी लाइफ


दरअसल, आम्रपाली ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट पोस्ट शेयर की है। वीडियो में एक्ट्रेस पर्पल गाउन दिखी हैं। जिसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने बताया कि वो खुद की फेवरेट हैं। आम्रपाली ने वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन भी लिखा है, 'जब आप अपने आपसे प्यार करते हो तो आपको किसी के सत्यापन की जरूरत नहीं होती है।' अपनी लेटेस्ट पोस्ट में एक्ट्रेस बेहद ही प्यारी लग रही हैं। उनकी इस पोस्ट को अब तक ढेरों लाइक्स मिल चुके हैं।


आम्रपाली की लव लाइफ की बात की जाए तो फिलहाल वह 36 की उम्र में कुंवारी हैं। उन्होंने अब तक शादी नहीं की है लेकिन शादीशुदा निरहुआ से अफेयर की खूब चर्चा बटोरी है। दोनों ने ढेरों फिल्मों में काम किया है। ऐसे में अगर इनके वर्कफ्रंट की बात की जाए तो इस जोड़ी की ढेरों फिल्में पाइपलाइन है।

यह भी पढ़े - निरहुआ का दिल तोड़ आम्रपाली ने 10वीं फेल से रचाई शादी!