अली गोनी का दिल तोड़कर जैस्मिन भसीन ने सिंगर टोनी कक्कड़ से रचाई शादी, देखें वीडियो

Jasmin Bhasin Toney kakkar : टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम जैस्मिन भसीन पिछले काफी समय से एक्टर अली गोनी के साथ रिलेशनिशिप की खबरों से सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बीच एक वीडियो सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया। जैस्मिन वीडियो में सिंगर टोनी कक्कड़ से शादी कर रही हैं।

मुंबई

Updated: March 04, 2023 10:50:20 am

बिग बॉस के 14वें सीजन (Bigg Boss 14) की कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) पिछले काफी समय से पंजाबी फिल्मों में काम कर रही हैं। वह अक्सर ही अपने नए-नए म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। फैंस भी उनकी वीडियो को काफी पसंद करते हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही जैस्मिन पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं। काफी समय से खबर है कि वे एक्टर अली गोनी (Ali Goni) को डेट कर रही हैं। दोनों की नजदीकियां बिग बॉस के घर में बढ़ीं थीं। लेकिन अब खबर है कि एक्ट्रेस (Jasmin Bhasin Marriage) ने अली का दिल तोड़ दूसरे से शादी कर ली है।


mp-twitter width="375" height="472" layout="responsive" data-tweetid="1631886025923661824" > सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में जैस्मिन भसीन सिंगर नेहा कक्कड़ के भाई और सिंगर टोनी कक्कड़ संग शादी करती दिखाई दे रही हैं। दोनों की शादी का वीडियो खुद टोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है। हर कोई मान रहा है कि जैस्मिन ने अली गोनी का दिल तोड़कर टोनी कक्कड़ से शादी कर ली है।

यह भी पढ़ें

बेटी राहा के लिए शेव नहीं करा रहे रणबीर कपूर, बोले- डर है उसने नहीं पहचाना तो...

हालांकि हम आपको इस वीडियो की सच्चाई बता रहे हैं। दरअसल, टोनी और जैस्मिन भसीन जल्द ही अपना नया म्यूजिक वीडियो लेकर आ रहे हैं। जिसकी शूट का यह वीडियो है। जिसमें दुल्हन और दुल्हा बने बैठे जैस्मिन और टोनी गाने की शूटिंग कर रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए टोनी ने कैप्शन में लिखा है, शादी कर ली। इस वीडियो में दुल्हन बनी जैस्मिन भसीन बेहद खूबसूरत लग रही हैं।


दोनों की वीडियो पर लोग भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, 'अली भाई नजर नहीं आ रहे, शायद मामा बनने की खुशी में होंगे।' एक यूजर ने लिखा, 'बस मामा बनाओ सबको।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अरे ये तो अली गोनी के साथ थी, कब शादी कर ली इसने।' एक ने लिखा, 'अरे जैस्मिन अली को लेकर आ रहा था, थोड़ा रूक जाती, इतनी क्या जल्दी थी।' बता दें कि काफी लोगों को लग रहा है कि जैस्मिन भसीन ने अली को धोखा देकर टोनी से शादी कर ली है। लेकिन ये महज एक शूटिंग वीडियो है।

यह भी पढ़ें

शाहरुख खान की जवान में हुई साउथ के इस सुपरस्टार की एंट्री! मेकर्स ने खेला बड़ा दांव

होम /मनोरंजन

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

Rahul Gandhi in US : अडानी पर सवाल उठाया तो मेरी सांसदी गई, इससे आप अंदाजा लगा लें...अमरीका में बोले राहुल गांधीकुरुक्षेत्र में आज फिर होगी खाप महापंचायत, बनेगी रणनीति...देश की वो बड़ी खबरें आज जिन पर रहेगी सबकी नजरअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अचानक जमीन पर औंधे मुंह गिरे, मंच पर सैंडबैग से लगी ठोकरShahbad Dairy Murder : पुलिस को मिल गया चाकू, जिससे साहिल ने सरेराह साक्षी की बेरहमी से हत्या कीBihar : तेजस्वी यादव की 'कांग्रेस' से करीबी मगर कन्हैया कुमार से दूरी, जानिए इनसाइड स्टोरीAtiq Ahmed: अतीक की बहन आयशा नूरी और अशरफ की बीवी की मिली लोकेशन, दो महिलाओं ने पुलिस को जानकारी दीसपना चौधरी के पैरों को धोकर इस शख्स ने पिया पानी, वायरल हुआ वीडियो तो भड़के लोगWeather Alert: 13 राज्यों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, इन पांच राज्यों में 7 जून तक हीटवेव की चेतावनी
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.