
फिल्म ‘क्वीन‘ में छोटे से रोल से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने वाली लिसा हेडन अब फिल्मों में बेहतर भूमिकाओं में नजर आने लगी हैं। मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री लिसा हेडन ‘आयशा’ (2010), ‘रास्कल’ (2011), ‘क्वीन’ (2014), ‘दी शौकीन्स’ (2014), ‘संता-बंता प्राइवेट लिमिटेड’ (2016), ‘हाउसफुल 3‘ (2016) जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। जीवन- लिसा का जन्म 17 जून 1986 को चेन्नई में हुआ था। उनके पिता का नाम वेंकट और मां का नाम अन्ना हेडन है।
लिसा भरतनाट्यम की कुशल डांसर है। उन्होंने कोरियोग्राफर श्यामक डावर से पांच साल तक डांस सिखा है। लिसा ने भारत से ज्यादा समय विदेशों में ही बिताया हैं। करियर- लिसा योगा टीचर बनना चाहती थी, लेकिन दोस्तों के कहने पर उन्होंने मॉडलिंग पर ध्यान देना शुरु किया। उन्होंने मॉडलिंग करियर ऑस्ट्रेलिया में शुरु किया। बॉलीवुड में करियर बनाने के लिये वह 2007 में भारत आई।
यहां वह कई प्रतिष्ठित ब्रांड के विज्ञापनों में नजर आईं, जिनमें ‘लक्मे’, हुंडई-आई 20, इंडिगो नेशन, मंत्रा.कॉम प्रमुख हैं। इस दौरान वह कई फैशन मैग्जीन के कवर पेजों पर भी नजर आईं, जिनमें वर्व, एली, फेमिना, हार्पर बाजार,और एफएचएम जैसी मैगजीन्स शामिल हैं। लिसा किंगफिशर मॉडल रह चुकी हैं। बॉलीवुड में डेब्यू- लिसा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म ‘आयशा’ (2010) से की। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कामयाबी हासिल नहीं कर सकी। अभिनेता अनिल कपूर ने लिसा को एक कॉफी हाउस में देखा था और तभी उन्होंने उसे ‘आयशा’ में लेने का मन बना लिया था, मगर लिसा को जिस कामयाबी की तलाश थी वह दिलाई फिल्म ‘क्वीन’ ने। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई।
इस फिल्म में लिसा के अभिनय को दर्शकों ने सराहा। शानदार अभिनय के लिये उन्हें ‘फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस’ के लिये नॉमिनेट भी किया गया। वह फिल्म ‘ द शौकीन’ में भी नजर आई। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अनुपम खेर, अनु कपूर और पीयूष मिश्रा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे। हाल ही में उनकी एक और फिल्म ‘हाउसफुल 3’ आई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है। हालांकि इस फिल्म में अभिनय के लिहाज से लिसा ने कोई खास प्रभाव दर्शकों पर नहीं छोड़ा।
लिसा करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और मिलन लुथरा की फिल्म ‘बादशाहों’ में भी नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस के अलावा बिजनेस वुमेन भी हैं लिसा- लिसा न सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस हैं बल्कि एक बिजनेस वुमेन भी हैं। उन्होंने ‘नेक्ड’ नाम का एक ऑर्गेनिक ब्यूटी ब्रांड शुरू किया है और अब वह स्किन लोशन्स को ऑनलाइन बेचती हैं। विवाद- लिसा उस वक्त चर्चा में आ गई थी, जब फिल्म ‘हाउसफुल 3’ का प्रमोशन करने के लिए फिल्म की टीम कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह के शो, ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में गई थी। शो के दौरान लिसा हेडन को कॉमेडियन सिद्धार्थ जाधव ने मजाक में कंगारू और ब्लैक ब्यूटी ऑफ अफ्रीका कह दिया था।
इस पर अक्षय को गुस्सा आ गया था और उन्होंने शो मेकर्स से इसकी शिकायत की। इसके बाद स्क्रिप्ट में बदलाव किए गए और शो की शूटिंग फिर से की गई। नाम: लिसा हेडन जन्मदिन: 17 जून, 1986 जन्मस्थान: चेन्नई, तमिलनाडु पिता का नाम: वेंकट माता का नाम: अन्ना हेडन बहन कान नाम: मल्लिका हेडन लिसा की फिल्में आयशा (2010) , रास्कल (2011) , क्वीन (2014), दी शौकीन्स (2014), संता-बंता प्राइवेट लिमिटेड (2016), हाउसफुल 3 (2016) आनेवाली फिल्म ऐ दिल हैं मुश्किल
Published on:
17 Jun 2016 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
