scriptBollywood Actors Salman Khan Shahrukh khan Katrina Kaif have Undergone plastic Surgery | बॉलीवुड एक्टर्स अपना बुढ़ापा छुपाने के लिए करते हैं ऐसा काम, लिस्ट में खान तिकड़ी भी शामिल | Patrika News

बॉलीवुड एक्टर्स अपना बुढ़ापा छुपाने के लिए करते हैं ऐसा काम, लिस्ट में खान तिकड़ी भी शामिल

locationमुंबईPublished: Nov 06, 2022 11:25:38 am

Submitted by:

Jyoti Singh

Bollywood Actors Undergone Surgery : बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने अपने बुढ़ापे को छुपाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी से लेकर हेयर ट्रांसप्लांट तक का सहारा लिया है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही एक्टर्स से रूबरू कराएंगे।

bollywood_actors_salman_khan_shahrukh_khan_katrina_kaif_have_undergone_plastic_surgery.jpg
बुढ़ापा छुपाने के लिए बॉलीवुड एक्टर्स करते हैं ऐसा काम, लिस्ट में खान तिकड़ी भी शामिल
Bollywood Actors Undergone Surgery : बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Movies) में अक्सर ही हीरो को अपने से आधी उम्र की हिरोइनों के साथ इश्क फरमाते हुए देखा जाता है। यही वजह है कि इन एक्टर्स को अपने आप को जवां दिखाना बेहद जरूरी होता है। हालांकि ये सब मेकअप से भी पॉसिबल है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ बॉलीवुड स्टार्स अपना बुढ़ापा छिपाने के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट ही हेल्प भी लेते रहते हैं। ताकि समय के साथ उनके चेहरे पर झुर्रियां न दिखाई दें, और वह जवां दिखते रहें। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ उन एक्टर्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने आप को सुदंर और जवां दिखाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी (Plastic Surgery) तक की मदद ली है। इस लिस्ट में खान तिकड़ी भी शामिल है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.