scriptBollywood actors who made Army proud with their acting on screen | पर्दे पर इन सितारों ने अपनी एक्टिंग से किया आर्मी का सिर गर्व से ऊंचा | Patrika News

पर्दे पर इन सितारों ने अपनी एक्टिंग से किया आर्मी का सिर गर्व से ऊंचा

locationनई दिल्लीPublished: Jul 28, 2021 09:47:36 pm

Submitted by:

Ashwin Sharma

बॉलीवुड में समय-समय पर देशभक्ति और आर्मी पर भी फ़िल्में बनती रहीं हैं। इन फ़िल्मों में बॉलीवुड एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग से कमाल कर दिखाया है।

Bollywood actors who played soldiers on screen
Bollywood actors who made Army proud with their acting on screen
नई दिल्ली। बॉलीवुड में तरह-तरह की फ़िल्में बनती हैं। एक्शन, कॉमेडी, रोमांस, हॉरर आदि। इन्हीं सब के साथ बॉलीवुड में समय-समय पर देशभक्ति और आर्मी पर भी फ़िल्में बनती रहीं हैं। इन फ़िल्मों में बॉलीवुड एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग से कमाल कर दिखाया है। देशभक्ति पर आधारित इन फिल्मों में जब वर्दी पहने अभिनेता नजर आए तो लोगों ने खूब तालियां बजाईं। तो चलिए एक नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ अभिनेताओं पर, जो फिल्मों या टीवी सीरियल में आर्मी यूनिफॉर्म (actors in army uniform) में नजर आए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.