3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सेक्स कॉमेडी फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी हो तो ज़रूर करूंगी काम’

सेक्स कॉमेडी फिल्म में काम करने संबंधी एक सवाल के जवाब में जैकलीन ने कहा, ''मैं नहीं जानती, लेकिन ये फिल्म की स्क्रिप्ट पर निर्भर करेगा।''

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nakul Devarshi

Jun 29, 2016

x

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नाडीस सेक्स कॉमेडी फिल्म में काम करना चाहती है । जैकलीन ने अपने करियर के दौरान कई कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। वह अब सेक्स कॉमेडी फिल्म में भी काम करना चाहती है। उनका कहना है कि वह हर जॉनर की फिल्मों में काम करना चाहती हैं।

सेक्स कॉमेडी फिल्म में काम करने संबंधी एक सवाल के जवाब में जैकलीन ने कहा, ''मैं नहीं जानती, लेकिन ये फिल्म की स्क्रिप्ट पर निर्भर करेगा। यह मेरे लिए बड़ा उलझाने वाला सवाल है। मैं ऐसी फिल्म साइन करने से पहले यह देखूंगी कि कौन सा प्रोडक्शन हाउस इसे बना रहा है। यदि मुझे किसी हॉलीवुड फिल्म का ऑफर मिलता है, तो मैं जरूर उसमें काम करना चाहूंगी।''

जैकलीन ने कहा, ''हम ऐसे दौर की ओर बढ़ रहे हैं, जहां सिनेमा ग्लोबलाइज्ड होने जा रहा है। वहीं एक्टर भी ग्लोब्लाइज्ड हो रहा हैं। मुझे अलग-अलग तरह के सिनेमा का हिस्सा बनकर काफी खुशी होगी। ''

जैकलीन जल्द ही फिल्म एक्शन फिल्म 'ढिशूम' में नजर आएंगी। रोहित धवन निर्देशित इस फिल्म में जैकलीन के जॉन अब्राहम, वरुण धवन और अक्षय खन्ना भी नजर आएंगे।