14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Charu Asopa से 90 दिन बाद मिले पति राजीव, सोशल मीडिया शेयर की तस्वीर और लिखा भावुक पोस्ट

अभिनेत्री Charu Asopa तीन महीने बाद पति राजीव से मिली बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई है चारु असोपा के पति राजीव सेन पिछले कई दिनों से दोनों के रिश्तों में आ गई थी खटास, जो अब खत्म हुई

2 min read
Google source verification
Charu Asopa with Husband Rajeev Sen

पति राजीव सेन के साथ चारू असोपा

नई दिल्ली। देशभर में आए कोरोना संकट के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव और उनकी भाभी चारु असोपा ( Charu Asopa ) के रिश्तों पर भी संकट के बाद मंडरा रहे थे। हालांकि तीन महीने तक चली खींचतान और बयानबाजियों के बीच अब दोनों एक बार फिर साथ हैं। चारु असोपा एक बार 90 दिनों से अलग रहने के बाद अपने पति राजीव से मिली हैं।

इस खूबसूरत पल को उन्होंने तस्वीरों के जरिए साझा किया है और एक दूसरे को लेकर कुछ भावुक बातें भी लिखीं।

कंगना रनौत को लेकर बीजेपी महाराष्ट्र में बढ़ा मतभेद, आशीष शेलार ने की बयान की आलोचना दो रामकदम ने बताया झांसी की रानी

लंबे समय से अपने वैवाहिक रिश्तों को लेकर चर्चा में रही चारु असोपा एक बार फिर अपने पति राजीव के साथ हैं। राजीव मुंबई में पत्नी चारु असोपा के पास आ गए हैं। आने के साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम में दोनों की तस्वीरें साझा की हैं।

इन तस्वीरों के साथ ही उनका रिश्ता पहले ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है। दरअसल राजीव और चारु असोपा दोनों ने ही अपने-अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को साझा किया है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं राजीव ने चारु असोपा को गले लगा लिया है।

जानें दिल्ली कैपिटल्स के रविचंद्रन अश्विन क्यों बोले कि बॉलिंग से ज्यादा आसान बेटिंग

ये रही दोनों की पोस्ट के साथ बातचीत
चारु असोपा ने पति राजीव को गले लगाती हुई तस्वीर को साझा करते हुए लिखा- तुम्हें बहुत ज्यादा मिस किया। पत्नी चारु के इस पोस्ट पर राजीव ने भी कमेंट किया और लिखा- मैंने तुम्हें उससे ज्यादा मिस किया।
इतना ही नहीं चारु असोपा के बाद राजीव ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'मैं अपनी पत्नी से प्यार करता हूं।'

राजीव के इस पोस्ट पर चारु ने भी उसी तरह कमेंट किया जिस तरह राजीव ने उनके पोस्ट पर किया था। चारु ने लिखा- और मैं अपने पति से प्यार करती हूं। इस कमेंट के साथ चारू ने ड्राइव पर जाते हुए वीडियो भी पोस्ट की।
आपको बता दें कि चारु असोपा और राजीव के बीच रिश्तों को लेकर लंबे समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा था। यहां तक कि चारु ने अपने उपनाम में से सेन भी हटा दिया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों जल्द ही अलग हो जाएंगे।

लेकिन चारु और राजीव ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए अपने रिश्ते को और मजबूती से सामने रखा है। बहरहाल दोनों की दोबारा दिखी कैमिस्ट्री से उनके फैंस में भी खुशी है।