
Sidharth Sagars and Subuhi Joshi
छोटे पर्दे के मशहूर कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर की सगाई 2 महीने पहले ही टूट गई थी। अब उनकी मंगेतर सुबुही जोशी ने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी सगाई किस वजह से टूटी। बता दें कि सिद्धार्थ छोटे पर्दे पर सेल्फी मौसी के नाम से पॉपुलर हैं। सिद्धार्थ की पूर्व मंगेतर सुबुही ने कॉमेडियन पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
'कॉमेडी क्लासेस' और 'लव दोस्ती दुआ' जैसे शोज में नजर आ चुकी सुबुही ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया, 'जब हम 2016 में अलग हुए थे तब उसने इसके लिए अपनी मां को दोषी ठहराया था। हालांकि जो हुआ था उसके लिए वो पूरी तरह से जिम्मेदार नहीं थीं। सगाई के बाद जब मैं सिद्धार्थ के साथ रही तो समझ आया है कि गड़बड़ उसके व्यवहार में है। मैंने रिश्ता बचाने की बहुत कोशिश की। वो छोटी-छोटी बातों पर उग्र हो जाता और हिंसा करता है। हाथ उठाता और चीजें फेकता है।'
साथ ही सुबुही ने इंटरव्यू में बताया, 'सिद्धार्थ आर्थिक परिस्थिति की वजह से काफी परेशान था। मार्च में उसने मुझ पर हाथ उठाया था तो पुलिस को बुलाना पड़ा। वो मुझे कहता रहा कि गलती हो गई...। तब मैंने उसे पुलिस से छुड़वा दिया। लेकिन ये मेरी गलती थी उसे जेल में होना चाहिए।'
बता दें कि वर्ष 2017 में सिद्धार्थ लापता हो गए थे। 4 महीने उनकी कोई खबर नहीं मिली और फिर लोगों ने उन्हें ढूंढने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई। बाद में सिद्धार्थ फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए। अप्रेल 2018 में उन्होंने आरोप लगाए थे कि उनकी मां खाने में ड्रग्स देती थीं, जिसकी वजह से वो बीमार पड़ गए।
Published on:
31 May 2019 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
