6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन्फ्लूएंजा बी वायरस से जूझ रहीं देबिना बनर्जी पर टूटा दुखों का पहाड़, अब बेटी की बॉडी पर मिले ऐसे निशान

Debina Bonnerjee : टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी हाल ही में फैमिली ट्रिप से लौटी हैं। जहां से आने के बाद वे इन्फ्लूएंजा बी वायरस से संक्रमित हो गईं। हालांकि एक्ट्रेस अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुईं कि उनकी बेटी लियाना की बॉडी पर खरोंच के निशान मिले हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Mar 02, 2023

debina_bonnerjee_daughter_lianna_has_scratch_marks_on_her_body_and_actress_infected_with_influenza_b_virus.jpg

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) इन दिनों इन्फ्लूएंजा बी वायरस नामक बीमारी से संक्रमित हो गई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस श्रीलंका की ट्रिप से लौटी हैं। ये पहला मौके था जब माता-पिता बनने के बाद देबीना और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) किसी ट्रिप पर गए थे। लेकिन वहां से लौटकर उनकी तबियत बिगड़ गई है। काफी समय तक सुधार नहीं हुआ तो उन्होंने टेस्ट करवाया। जिसके बाद पता चला कि वो इस संक्रमण के चपेट में आ गई हैं। वहीं एक्ट्रेस पर एक और मुसीबत आ पड़ी है। उनकी बेटी लियाना चौधरी (Lianna Choudhary) की बॉडी पर पड़े खरोंच के निशान से वो काफी परेशान दिखीं। साथ ही फैंस से बेटी की सलामती के लिए दुआ मांग रही हैं।


बता दें कि देबिना बनर्जी जब से इन्फ्लूएंजा बी वायरस से संक्रमित हुई हैं, तभी से वे अपने परिवार से अलग रहे रही हैं। साथ ही बेटियों के संपर्क में भी नहीं आ रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस के स्पोक्सपर्सन ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि, 'देबिना रिकवर कर रही हैं। वो अच्छी तरह से प्रिकॉशन्स ले रही हैं। अच्छा खा-पी भी रही हैं। साथ ही इस बात का भी पूरा ध्यान रख रही हैं कि उनकी बच्चियां उनसे दूर रहें और उनकी अच्छी देखभाल होती रहे। जल्द ही वो ठीक होकर दमदार वापसी करेंगी।'

यह भी पढ़े - प्रियंका चौधरी के साथ रोमांटिक हुए अंकित गुप्ता, दोनों की तस्वीरों ने इंटरनेट पर लगाई आग

वहीं दूसरी ओर गुरमीत और देबीना अपनी बेटी को लेकर काफी परेशान दिखे। देबिना अपने फैंस के साथ लगातार कनेक्टेड रहती हैं। यूट्यूब पर भी अपने ब्लॉग्स के जरिए एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। लेकिन इस बार फैंस से बात करते-करते एक्ट्रेस अचानक रो पड़ीं। यही नहीं, देबिना यहां अपने फैंस से अपनी बेटी लियाना चौधरी के लिए दुआ करने के लिए भी कहती दिखीं।


देबिना अपने फैंस के साथ लगातार कनेक्टेड रहती हैं. यूट्यूब पर भी अपने ब्लॉग्स के जरिए देबिना अपनी जिंदगी की झलक फैंस संग साझा करती हैं, लेकिन इस बार वह फैंस से बात करते-करते अचानक रो पड़ीं. यही नहीं, देबिना यहां अपने फैंस से अपनी बेटी लियाना के लिए दुआ करने के लिए भी कहती दिखीं। उन्होंने कहा, क्योंकि उनकी बेटी के शरीर पर खरोंच के निशान हैं। जिसे देखकर वो परेशान हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि शायद उनकी बेटी को किसी की नज़र लग गई है। हालांकि फैंस भी इस खबर से काफी परेशान हैं और एक्ट्रेस व उनकी बेटी के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़े - शादी के बाद इन बॉलीवुड कपल्स पर चढ़ेगा पहली होली का रंग, जश्न बन जाएगा यादगार