
तलाक की खबरों के बीच Ranveer-Deepika पहली बार दिखे साथ
Ranveer-Deepika attend GQ Awards : बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर और लव कपल्स रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को लेकर काफी समय से अफवाह थी कि ये कपल तलाक लेने वाला हैं इसी बीच कपल ने गुरुवार को एक अवॉर्ड नाइट में पहुंचकर सभी के मुंह पर ताला लगा दिया। दरअसल, काफी लंबे समय के बाद दीपिका और रणवीर को एक साथ स्पॉट किया गया। जहां एक तरफ फैंस कपल्स को साथ में देखकर खुश हुए तो वहीं कुछ ने उन्हें आउटफिट को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि लगता है दीपिका ने इस बार रणवीर के कपड़े पहन लिए हैं।
अतरंगी आउटफिट में दिखे रणवीर
बता दें कि GQ Awards 2022 में दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ पहुंची। इस मौके पर एक्ट्रेस ने बोल्ड पैंट सूट पहन रखा था। जिसमें उनका लुक 'बॉस लेडी' की तरह लग रहा था। दरअसल, दीपिका ने मैचिंग नॉन-फॉर्मल ब्लेज़र के साथ ही पैंट के साथ लाल रंग का ब्लाउज पहना था। अपने इस लुक को उन्होंने अपने लुक को लाल हील्स और बन में बंधे बालों के साथ पूरा किया। जबकि रणवीर हमेशा की तरह अपने अतरंगी आउटफिट में दिखे।
पहली बार साथ में दिखा कपल
अवॉर्ड फंक्शन में एक रिंगमास्टर से लुक में रणवीर का पैंट और उनके कॉलर से लटक रही गोल्डन झालर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा था। उन्होंने ने नेवी ब्लू नॉन-फॉर्मल सूट में पैंट पर ड्रैगन मोटिफ पहन रखा था। हलांकि दोनों को साथ में देखकर फैंस काफी खुश दिखे। उनके एक वीडियो पर एक प्रशंसक ने टिप्पणी की, "आखिरकार वे एक साथ हैं धन्यवाद भगवान हमेशा के लिए साथ रहे।" गौरतलब है कि डिवोर्स और अनबन की खबरों के बीच GQ Awards वो पहला मौका है, जब इस पावर कपल को एक साथ पब्लिक में देखा गया है। दोनों ने दिवाली पर भी एक साथ कोई फोटो नहीं पोस्ट की थी।
Published on:
11 Nov 2022 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
