वो एक तस्वीर जिसने हेमा और धर्मेंद्र को शादी करने के लिए कर दिया था मजबूर, मच गया था हड़कंप
नई दिल्लीPublished: Dec 10, 2021 05:52:31 pm
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र और एक्ट्रेस हेमा मालिनी की लव स्टोरी आखिर किससे छुपी है। 70 और 80 के दशक का लगभग हर शख्स इनके प्यार के किस्सों का गवाह बना है।
अपने दौर में एक्टर धर्मेंद्र की पर्सनालिटी और स्टाइल की सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी ताऱीफ करते थकते नहीं थे। दमदार पर्सनालिटी और बॉडी की शुरुआत अगर किसी एक्टर से हुई, तो शायद वो धर्मेंद्र ही हैं। आम जन से लेकर स्टार्स तक सब उनपर मरती थी।