जब नहीं छुप सकीं सेलेब्स की लव बाइट्स, मीडिया में कैप्चर हो गए थे ऐसे Moments
नई दिल्लीPublished: Dec 10, 2021 04:03:16 pm
फिल्म इंडस्ट्री का दूसरा नाम है सुर्खियां। यहां फिल्म से लेकर सेलेब्स हर चीज सुर्खियों और कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ी है। यह बात सिर्फ बॉलीवुड पर ही नहीं बल्कि हॉलीवुड से लेकर हर बड़े-छोटे पर्दे के लिए फिट बैठती है।
छोटे मोटे कलाकारों पर्दे के पीछे दिखने वाले लोगों को हटा भी दें तब भी इंडस्ट्री के इतिहास में लगभग हर सेलेब इन सुर्खियों का शिकार हुआ है। आए दिन किसी ने किसी खबर के बहाने ये सेलेब्स चर्चा का विषय बन ही जाते हैं। इंडस्ट्री में उनके तमाम किस्से मशहूर हैं। उन्हीं किस्सों में से एक है सेलेब्स के लव बाइट का किस्सा।