scriptwhen bollywood celebs caught with love bites, see here | जब नहीं छुप सकीं सेलेब्स की लव बाइट्स, मीडिया में कैप्चर हो गए थे ऐसे Moments | Patrika News

जब नहीं छुप सकीं सेलेब्स की लव बाइट्स, मीडिया में कैप्चर हो गए थे ऐसे Moments

locationनई दिल्लीPublished: Dec 10, 2021 04:03:16 pm

Submitted by:

Shivani Awasthi

फिल्म इंडस्ट्री का दूसरा नाम है सुर्खियां। यहां फिल्म से लेकर सेलेब्स हर चीज सुर्खियों और कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ी है। यह बात सिर्फ बॉलीवुड पर ही नहीं बल्कि हॉलीवुड से लेकर हर बड़े-छोटे पर्दे के लिए फिट बैठती है।

bollywood_celebs_with_love_bites.jpg
छोटे मोटे कलाकारों पर्दे के पीछे दिखने वाले लोगों को हटा भी दें तब भी इंडस्ट्री के इतिहास में लगभग हर सेलेब इन सुर्खियों का शिकार हुआ है। आए दिन किसी ने किसी खबर के बहाने ये सेलेब्स चर्चा का विषय बन ही जाते हैं। इंडस्ट्री में उनके तमाम किस्से मशहूर हैं। उन्हीं किस्सों में से एक है सेलेब्स के लव बाइट का किस्सा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.