scriptFact Check Did KGF Makers Hombale Films approach Shahrukh Khan for Hindi Film after Pathaan | पठान की सक्सेस के बाद KGF मेकर्स ने शाहरुख खान से मिलाया हाथ? हिंदी फिल्म के लिए किया अप्रोच! | Patrika News

पठान की सक्सेस के बाद KGF मेकर्स ने शाहरुख खान से मिलाया हाथ? हिंदी फिल्म के लिए किया अप्रोच!

locationमुंबईPublished: Feb 02, 2023 11:49:48 am

Submitted by:

Jyoti Singh

KGF Makers approach Shahrukh Khan for Hindi Film : शाहरुख खान की फिल्म पठान की जबरदस्त सफलता के बाद खबर है कि साउथ की सुपरहिट फिल्म केजीएफ के मेकर्स ने किंग खान को हिंदी फिल्म के लिए अप्रोच किया है।

fact_check_did_kgf_makers_hombale_films_approach_shahrukh_khan_for_hindi_film_after_pathaan.jpg
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी कमबैक फिल्म 'पठान' (Pathaan) की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। रिलीज के 8वें दिन फिल्म ने सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' को पछाड़कर देशभर में करीब 349 करोड़ की कमाई कर डाली है। इससे पहले शाहरुख की फिल्म ने साउथ की सुपरहिट फिल्में 'बाहुबली 2' और 'केजीएफ 2' का रिकॉर्ड ध्वस्त किया था। इसी बीच अब खबर आ रही है कि पठान की धुआंधार कमाई और बड़ी सफलता के बाद 'केजीएफ' (KGF) मेकर्स ने किंग खान को एक हिंदी फिल्म के लिए अप्रोच किया है।


Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.