26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेमस निर्देशक की हत्या, घर में मिली लाश, कीमती हीरे जड़ी रोलेक्स घड़ी से जुड़ा है मामला

Famous Film director murdered case: पूर्व फिल्म निर्देशक और अभिनेत्री जेनिफर एबॉट उनके घर में हत्या कर दी गई है। कीमती हीरे जड़ी रोलेक्स घड़ी से जुड़ा है मामला देखें…

less than 1 minute read
Google source verification
फेमस निर्देशक की हत्या, घर में मिली लाश, कीमती हीरे जड़ी रोलेक्स घड़ी से जुड़ा है मामला

फेमस निर्देशक की हत्या

Rolex watch related case: लंदन में एक पूर्व फिल्म निर्देशक और अभिनेत्री जेनिफर एबॉट, जिन्हें साराह स्टीनबर्ग के नाम से भी जाना जाता था। और वो उत्तरी लंदन के कैमडेन इलाके में अपने घर में मृत मिलीं। जेनिफर एबॉट की उनके घर में हत्या कर दी गई है। बता दें कि पुलिस को शक है कि उन्हें उनकी कीमती हीरे जड़ी रोलेक्स घड़ी के लिए निशाना बनाया गया।

घड़ी को बताया जा रहा मौत का कारण

पुलिस के जांच के मुताबिक जेनिफर अपने बिस्तर पर कंबल में लिपटी हुई थीं, और मुंह पर टेप लगा हुआ था। उनकी भतीजी, जो उनसे संपर्क नहीं कर पा रही थी। हलांकि मदद लेकर घर का दरवाजा तुड़वाया गया। बता दें कि जेनिफर को आखिरी बार 10 जून को अपने पालतू कॉर्गी कुत्ते के साथ टहलते हुए देखा गया था। दरअसल जांच में सामने आया कि उनकी मौत सिर पर तेज़ वार से हुई है।

यह भी पढ़ें : Netflix पर छाई ‘A Widow’s Game’, विश्वासघात और साजिशों से भरी कहानी… नेटफ्लिक्स पर मचा रही तहलका

हो रही है मामले की जांच

घटना के 3 दिन बाद, 13 जून को शाम 6 बजे, एंबुलेंस को बुलाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उनका पालतू कॉर्गी तीन दिनों तक बाथरूम में बंद रहा, लेकिन वो अब सुरक्षित है।

पुलिस का कहना है कि हीरे जड़ी रोलेक्स की घड़ी चोरी करने और यही हत्या की संभावित वजह बताई जा रही है, और अभी मामले की जांच चल रही है।