
Flora Saini recalls Domestic Violence
Flora Saini : राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री' (Stree) में डरावने भूत का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी (Flora Saini) अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं। वे अक्सर ही अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं। लेकिन एक समय ऐसा था जब उनकी इसी खूबसूरती पर एक दरिंदे ने दाग लगा दिया था। हाल ही में फ्लोरा (Flora Saini) ने मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में अपने जीवन के उस बुरे दौर को याद किया जब उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड ने उनके साथ मारपीट की थी। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने जो सहा है, उसे जानकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुकीं फ्लोरा
एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी (Flora Saini) ने मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे साल 2007 में एक्स ब्वॉयफ्रेंड के हाथों घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हैं। फ्लोरा ने बताया कि 'मैं मां के साथ बॉम्बे में रहती थी, लेकिन मैंने घर छोड़ दिया था क्योंकि उनका एक्स-ब्वॉयफ्रेंड चाहता था कि मैं उसके लिए अपने प्यार को साबित कर दूं। उसकी वजह से मैंने घर छोड़ दिया, वह शुरुआत में बहुत प्यारा था। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उसके साथ रहने के एक हफ्ते के भीतर, मुझे पीटा जा रहा था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि वह अचानक मुझे क्यों पीट रहा है, क्योंकि मेरी नजर में वह बहुत अच्छा लड़का था।'
श्रद्धा वाकर की हत्या पर की बात
फ्लोरा ने श्रद्धा वाकर की हत्या (Shraddha Walker Murder Case) के बारे में बात की, जिसे उसके प्रेमी और लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने दिल्ली में मार डाला था। फ्लोरा को याद आया कि उसके एक्स ने उसका फोन छीन लिया था ताकि वह किसी को कॉल न कर सके। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड ने भी उन्हें परिवार से दूर कर दिया था। फ्लोरा ने कहा कि जब वह उसे मारते भी थे, तो उसे लगता था कि यह उसकी गलती है। उसने कहा कि जब उसने उससे कहा कि वह उसे छोड़ना चाहती है तो उसने उसे और उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
कहा, उसने इतना मारा की मेरा जबड़ा टूट गया
फ्लोरा ने अपने बुरे अनुभव को याद करते हुए बताया कि 'एक रात, उसने मुझे इतना पीटा कि मेरा जबड़ा टूट गया। उसने अपने पिता की तस्वीर ली और मुझे चेतावनी दी कि मैं अपने पिता की कसम खाता हूं कि मैं आज रात तुम्हें मार डालूंगा। जब वह फोटो फ्रेम को वापस रखने के लिए पीछे मुड़ा, तो एक सेकंड के उस अंश में, मेरी मां की आवाज़ मेरे कानों में गूंज उठी कि ऐसे पल में तुम्हें भागना पड़ेगा और बस भाग, मत सोचो कि कपड़े पहनने है या नहीं, पैसे हैं या नहीं, बस भाग। मैं अपने घर भागी और मैंने फैसला किया कि मैं कभी वापस नहीं जा रहा हूं।'
पहली बार मीटू आंदोलन में की थी बात
गौरतलब है कि फ्लोरा सैनी ने पहली बार मीटू आंदोलन (#MeToo) के दौरान 2018 में एक्स-ब्वॉयफ्रेंड द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की थी। लेकिन दिल्ली में श्रद्धा वाकर की हत्या के बाद एक्ट्रेस को अपना पुराना अनुभव याद आ गया। बता दें कि फ्लोरा सैनी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने 'लव इन नेपाल', 'दबंग 2', 'लक्ष्मी' और 'धनक' जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है।
Updated on:
07 Dec 2022 11:17 am
Published on:
07 Dec 2022 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
