
Four More Shots Please actress kirti kulhari reveals she comfortable for intimate scene
Kirti Kulhari : बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की पूरी कोशिश में लगी हुई हैं। इन दिनों वह अपनी वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' (Four More Shots Please) के अगले सीजन को लेकर सुर्खियों में हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने सेल्फ लव और स्क्रीन पर इंटीमेट सीन्स को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि वह पूरी जिंदगी प्यार खोजने की कोशिश करती रह गईं। उन्होंने दूसरों के वैलिडेशन का इंतजार किया है। लेकिन अब वह खुद से प्यार करना सीख चुकी हैं। कीर्ति ने बताया कि खुद से प्यार करने की फीलिंग पहली बार मैंने खुद के अंदर ही पाई है।
मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कीर्ति (Kirti Kulhari) ने 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' (Four More Shots Please) में अपने किरदार के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि अपने किरदार में ढलने और दोबारा शादी करने के सवालों से निपटने का साहस उन्हें उनके एक्स हसबैंड साहिल सहगल ने दिया है। उन्होंने बताया कि पहले वह खुद को बहुत सीरियस एक्टर मानती थी। कीर्ति ने बताया कि मैंने साल 2006 में शादी की थी और मैं जरूर कहूंगी की मेरे एक्स हसबैंड साहिल ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है। वो ऐसे इंसान नहीं थे, जो इनसिक्योर फील करते या ये कहते- नहीं आप Kiss नहीं कर सकतीं या स्क्रीन पर इंटीमेट सीन्स नहीं दे सकतीं।
कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने आगे बताया कि मुझे एक्स हसबैंड साहिल सहगल ने वाकई में कॉन्फिडेंस और सपोर्ट दिया है। उन्होंने हमेशा कहा कि जाओ और वो करो जो किरदार के लिए जरूरी है। कीर्ति ने बताया कि 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' (Four More Shots Please) में सेक्स सीन्स (Sex Scene) को लेकर चारों ही लड़कियों का नजरिया काफी अलग रहा है। लेकिन मैं इसको लेकर कंफर्टेबल थी। एक एक्टर और इंसान के तौर पर इंटीमेंट सीन मेरे लिए एंपावरिंग मोमेंट था। कीर्ति ने आगे बताया कि सेक्स अब मेरे लिए मेरे दिमाग में काफी नॉर्मल हो चुका है। ये अब कोई बड़ी बात नहीं है। ये मेरे लिए एक बड़ी अचीवमेंट है।
Published on:
16 Nov 2022 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
