Hadh Kar Di Aapne Remake : गोविंदा और रानी मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म 'हद कर दी आपने' को रिलीज हुए 23 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। अब मेकर्स ने इसका रीमेक बनाने का फैसला कर लिया है।
बाॅलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की क्लासिक रोमांटिक काॅमेडी फिल्म 'हद कर दी आपने' (Hadh Kar Di Aapne) को रिलीज हुए 23 साल पूरे हो चुके हैं। यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी। जिसमें राज और अंजलि की ऑन स्क्रीन जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म सुपरहिट थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हद कर दी आपने में गोविंद के अपोजिट पहली पसंद रानी मुखर्जी नहीं बल्कि कोई और था। इस बात का खुलासा खुद निर्देशक मनोज अग्रवाल ने किया है।
फिल्म निर्देशक मनोज अग्रवाल ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में खुलासा किया कि उनकी फिल्म 'हद कर दी आपने' में गोविंद के अपोजिट रानी मुखर्जी को नहीं बल्कि महिमा चैधरी (Mahima Chaudhry) को कास्ट किया जाना था। फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद महिमा थीं लेकिन उनके बिजी शेड्यूल के चलते उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया। जिसके बाद रानी को कास्ट किया गया। मनोज ने कहा कि वो और महिमा आज भी अच्छे दोस्त हैं।
फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक मनोज अग्रवाल ने इसके रीमेक पर भी बात की। उन्होंने बातचीत में बताया कि फिल्म 'हद कर दी आपने' का रीमेक बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने स्क्रिप्ट लिख ली है। लेकिन इसके रीमेक को लेकर उन्हें ट्रोल होने का डर है। हालांकि रीमेक सीन-बाय-सीन कॉपी नहीं होंगे। इस फिल्म में किरदार भी अलग होंगे लेकिन फिल्म का सार वही होगा।
वहीं हद कर दी आपने के रीमेक के लिए जब गोविंदा और रानी मुखर्जी की कॉस्टिंग पर सवाल किया गया तो मनोज ने कहा, 'देखते हैं।' उन्होंने बताया कि फिलहाल वो दोनों स्टार्स के टच में हैं लेकिन रेगुलर बेसिस पर नहीं। गौरतलब है कि इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स इसका रीमेक कब तक लाते हैं।