
Hansika Motwani : साउथ की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने पिछले साल 04 दिसंबर, 2022 को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सोहेल कथुरिया के साथ शादी रचाई थी। दोनों की शादी को एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी इस ग्रैंड वेडिंग पर बेस्ड वेब रिएलिटी शो आने वाला है, जिसे ओटीटी पर दिखाया जाएगा। इस खबर के आते ही फैंस कपल की शादी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे। बता दें कि फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। क्योंकि हंसिका मोटवानी की शादी और लाइफ पर बने शो 'लव शादी ड्रामा'(Love Shaadi Drama) का टीजर जारी हो गया है। टीजर के साथ ही शो की रिलीज डेट भी अनांउस की गई है।
बता दें कि हंसिका की शादी और लाइफ पर बने शो 'लव शादी ड्रामा' में दर्शकों को उनकी शादी और उससे जुड़े हर खूबसूरत पलों को देखने को मिलेगा। वह रियल लाइफ में कैसी हैं, कैसे रहती हैं, उनकी पसंद-नापसंद, उनके जिंदगी जीने का अंदाज और सोहेल कथुरिया के साथ उनकी शादी, यह सब एक ही शो में दिखाया जाएगा। टीजर में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस वॉयस ओवर करते हुए कहती हैं, 'सच्चा प्यार, सपना, शादी, सब कुछ सही था। कुछ भी गलत नहीं हो सकता था, या यह हो सकता है!'
यह भी पढ़े - प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार दिखाया बेटी मालती मैरी का चेहरा, पापा निक की कार्बन कॉपी लगीं नन्हीं राजकुमारी
हालांकि टीजर में एक जगह पर हंसिका मोटवानी के कुछ इमोशनल पल भी दिखाए गए हैं, जिसमें एक्ट्रेस अपने पास्ट, पति सोहेल कथुरिया के पास्ट और कई सारी बातों को लेकर बात कर भावुक होती नजर आ रही हैं। टीजर में हंसिका कहते दिख रही हैं कि 'यह मेरे लिए बहुत कठिन था। आपने हमेशा मुझसे कहा है कि अतीत में मत देखो।' इसके बाद अगले ही दृश्य में हंसिका अपनी मां मोना मोटवानी से बात करते नजर आती हैं। कुल मिलाकर इस शो में हंसिका की जिंदगी के खुशी भरे पहलू दिखाए जाएंगे, तो उनकी परेशानियों को भी वह लोगों के सामने रखेंगी।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले हंसिका का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो पति सोहेल की पहली शादी के किसी फंक्शन में डांस करती हुई दिखाई दे रही थीं। दरअसल, हंसिका के पति सोहेल कथूरिया की पहली शादी 2016 में रिंकी नाम की लड़की से हुई थी, जो हंसिका की खास दोस्त थी। बता दें कि हंसिका मोटवानी का यह वेब शो 'लव शादी ड्रामा' 10 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर ऑनएयर किया जाएगा।
यह भी पढ़े - अनबन की खबरों के बीच कॉन्फ्रेंस में जॉन अब्राहम पर पप्पियां-झप्पियां लुटाते दिखे रोमांस किंग
Published on:
31 Jan 2023 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
