27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्ट्रेस के बेडरूम सीक्रेट का हुआ कोर्ट में खुलासा, एक्टर पति ने बताई हर बात, हर कोई हैरान

एक्ट्रेस ने उनके शरीर और सिर पर भारी बोतलें, सोडा कैन, जलती मोमबत्तियां, टीवी रिमोट कंट्रोल फेंक कर मारे जिससे वह बुरी तरह चोटिल हो गए।

2 min read
Google source verification
hollywood actress

hollywood actress

मुंबई। वैसे तो आपने तलाक के कारणों को लेकर कई तरह की खबरें सुनी होंगी, लेकिन इस स्टार कपल ने जो वजह बताई है, वह चौंकाने वाली है। एक विश्व प्रसिद्ध एक्टर ने अपनी पूर्व पत्नी पर मानहानि का मामला दर्ज किया है जिसकी सुनवाई चल रही है। दोनों पक्ष खुद को पीड़ित साबित करने की पुरजोर कोशिशें कर रहे हैं। एक्टर ने उनके बैडरूम की एक ऐसी बात कोर्ट में खोल दी है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।

हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप्प का एक्ट्रेस एंबर हर्ड पर मानहानि का मामला कोर्ट में है। खबरों की मानें तो एक्टर ने पूर्व पत्नी पर आरोप लगाया है कि वह बिस्तर में शौच कर दिया करती थी। एक्टर का आरोप है कि उनकी पत्नी ने उन पर फिजिकल हमला किया और कभी-कभार उनके बिस्तर पर शौच कर दिया करती थी।

इतना ही नहीं एक्टर ने पत्नी पर कई और आरोप भी लगाए हैं। उनका आरोप है कि पत्नी ने उनकी दवाईयों में शराब के अलावा कई ऐसी दवाईयां मिलाई जो डॉक्टर ने नहीं लिखी थी। पत्नी ने कई बार उनसे मारपीट की। एक्ट्रेस ने उनके शरीर और सिर पर भारी बोतलें, सोडा कैन, जलती मोमबत्तियां, टीवी रिमोट कंट्रोल फेंक कर मारे जिससे वह बुरी तरह चोटिल हो गए।

View this post on Instagram

Lip service. By @melaniemakeup

A post shared by Amber Heard (@amberheard) on

जॉनी डेप्प ने अपनी आंखो पर आए चोट के निशानों की फोटो भी कोर्ट में दाखिल की हैं। हालांकि डेप का कहना है कि तलाक पर अंतिम फैसला उन्होंने बिस्तर पर शौच करने की बात को ही लेकर लिया था। बताया जाता है कि डेप्प ने एक्ट्रेस पर 50 मिलियन डॉलर (करीब 348 करोड़) का मानहानि केस फाइल किया है। वहीं एक्ट्रेस ने एक नामी अखबार में लिखा है कि डेप्प ने हॉलीवुड में उनके खिलाफ अभियान चलाया जिससे उनको काम मिलना बंद हो गया है।

View this post on Instagram

Yes, cannes do

A post shared by Amber Heard (@amberheard) on

आपको बता दें कि 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' फिल्मों में जैक स्पैरो नाम के डाकू का किरदार निभा कर दुनिया भर में लोकप्रिय हुए जॉनी डेप्प को हॉलीवुड फिल्मों का सबसे महंगा कलाकार माना जाता है। एक्टर का पत्नी एंबर हर्ड से 2016 में तलाक हो चुका है। फिलहाल मानहानि मामले को लेकर दोनों एक-दूसरे पर नए-नए आरोप जड़ रहे हैं।