नई दिल्लीPublished: Oct 13, 2021 12:07:58 pm
Tanya Paliwal
Charlie Chaplin Dead Body Was Stolen: चार्ली चैपलिन के ताबूत को लौटाने के बदले में रुपयों की मांग करने वाले इन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया रंगे हाथ।
नई दिल्ली। Charlie Chaplin Dead Body Was Stolen: कहते हैं कि लोगों को हंसाना मुश्किल कलाओं में से एक है। इसलिए हिंदी सिनेमा हो या हॉलीवुड किसी भी कलाकार के लिए एक्शन, रोमांस और इमोशनल सीन करना इतना कठिन नहीं होता जितना कॉमेडी करना। क्योंकि कॉमेडी में जो सटीक टाइमिंग की जरूरत होती है, उसे समझना हर किसी के बस में नहीं है। हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री में महमूद, जॉनी लीवर, असरानी, राजपाल यादव और जगदीप जैसे कई कलाकार हैं जिन्होंने कॉमेडी हीरो की अपनी एक अलग पहचान बनाई है।