5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्लफ्रेंड सबा को छोड़ एक्स वाइफ सुजैन संग डिनर पर गए ऋतिक रोशन, तस्वीरें हुईं वायरल

Hrithik and Sussanne : ऋतिक रोशन और सुजैन खान के तलाक को काफी साल बीत चुके हैं। लेकिन आज भी दोनों अच्छी दोस्ती शेयर करते हैं। इस बीच कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें ऋतिक और सुजैन को साथ में डिनर पर देखा गया है।  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Apr 16, 2023

hrithik_roshan_sussanne_khan_had_dinner_with_son_hreehan_and_hreedanat_at_roshan_family_pictures_goes_viral.png

बाॅलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सुजैन खान (Sussanne Khan) के तलाक को कई साल हो चुके हैं। दोनों अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। जहां ऋतिक रोशन की जिंदगी में एक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) ने एंट्री ले ली है तो वहीं सुजैन खान के अर्सनाल गोनी के साथ रिलेशन की खबरें आए दिन मीडिया में बनी रहती हैं। हालांकि तलाक के बाद भी ऋतिक और सुजैन साथ में अच्छी बाॅन्डिग शेयर करते हैं। इस बीच दोनों को साथ में डिनर पर देखा गया। जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही है।

दरअसल, शनिवार को रोशन फैमिली में डिनर पार्टी रखी गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मौके पर सुजैन खान अपने भाई जायद के साथ ऋतिक रोशन के घर पहुंची। इस दौरान अर्सलान गोनी भी नजर आए। जबकि ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के बिना ही नजर आए।

यह भी पढ़े - टाइगर वर्सेज पठान के लिए शाहरुख-सलमान देंगे ये कुर्बानी, यशराज फिल्म्स के साथ हुई डील!

डिनर पार्टी में ऋतिक रोशन और सुजैन खान ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते भी नजर आए। उसके अलावा दोनों के बेटे ऋहान, ऋदान और बाकी रिलेटिव्स भी शामिल हुए। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। जाहिर है कि ऋतिक और सुजैन 2014 में अलग हो गए थे। इनके अलगाव की खबरों ने जहां फैंस को मायूस कियाए वहीं कुछ समय बाद दोनों के किसी और को डेट करने की खबरें सामने आने लगीं।

ऋतिक रोशन की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म 'विक्रम वेधा' थी, जो कि सितंबर 2022 में रिलीज हुई थी। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में यशराज के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'वॉर 2' और 'फाइटर' शामिल है। 'वॉर 2' को अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे।

यह भी पढ़े - साउथ सुपरस्टार सूर्या संग रोमांस करेंगी दिशा पाटनी, फिल्म का टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो आउट