अवॉर्ड शो में मस्ती करती दिखी बिग बॉस 16 की मंडली, शिव ठाकरे ने साजिद संग मचाय धमाल
मुंबईPublished: Mar 19, 2023 01:53:57 pm
Shiv Thakare-Sajid Khan : आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड 2023 में हाल ही में बिग बॉस 16 की मंडली शामिल हुई। इस दौरान दो दोस्त शिव ठाकरे और साजिद खान ने मीडिया को साथ में पोज दिए और एक साथ खूब मस्ती की।
बिग बॉस का 16वां सीजन खत्म हो चुका है लेकिन घर में रहने वालों की मंडली अक्सर ही लाइमलाइट में बनी रहती है। कुछ ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला। हाल ही में मुंबई में आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड 2023 (Iconic Gold Awards 2023) का आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड शो में रौनक जमाने के लिए अब्दू रोजिक, शिव ठाकरे, साजिद खान और सुंबुल तौकीर खान भी पहुंचे। इन चारों ने एक साथ खूब पोज दिए और मस्ती की। इस बीच सोशल मीडिया पर शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और साजिद खान (Sajid Khan) की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों काफी खुश हैं। वहीं अब्दू रोजिक और सुंबुल तौकीर खान भी एक फ्रेम में दिखे।