हाॅलीवुड के टाॅप फिल्मेकर जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म 'अवतारः द वे ऑफ वाटर' (Avatar: The Way of Water) ने पिछले साल 2022 में रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था। ये फिल्म 16 दिसंबर को रिलीज हुई थी, जिसके बाद से ही पूरी दुनिया में इसका डंका बज रहा है। 'अवतार 2' (Avatar 2 Box Office) ने रिलीज होते ही बाॅक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी थी। अब एक बार फिर इसने नया इतिहास रच दिया है। दिलचस्प बात ये है कि जेम्स कैमरून की फिल्म ने अपनी ही फिल्म 'टाइटैनिक' (Titanic) का रिकाॅर्ड ब्रेक कर दिया है। साथ ही दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
बाॅक्स ऑफिस मोजो डाॅट काॅम के मुताबिक, जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतारः द वे ऑफ वाटर' ने दुनियाभर में 2.2448 बिलियन डाॅलर की कमाई कर डाली है। फिल्म का यह शानदार कलेक्शन रहा है। जबकि उन्हीं की फिल्म 'टाइटैनिक' का ग्लोबल कलेक्शन 2.2433 बिलियन डाॅलर रहा था। ऐसे में 'टाइटैनिक' से ज्यादा कमाई करते हुए 'अवतार 2' ने उसका रिकाॅर्ड ध्वस्त कर दिया है और एक नया इतिहास रच दिया है।
यह भी पढ़े - पठान के 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर खुशी से झूमीं स्वरा भास्कर, बायकाॅट गैंग पर कसा तंज
बता दें कि लियानार्डो डिकैप्रियो और कैट विन्सलेट स्टारर फिल्म 'टाइटैनिक' साल 1997 में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज होने के 25 साल बाद दोबारा 3डी में दर्शकों के लिए थिएटर्स में रिलीज किया गया था। आपको बता दें कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में जेम्स कैमरून की 'अवतार', 'अवतार 2' और 'टाइटैनिक' शामिल हासे गई हैं। हालांकि कमाई के मामले में अवतार 2 भी भी मार्वल स्टूडियोज की मूवी 'एवेंजर्स एंडगेम' से पीछे है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 2.79 बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था।
गौरतलब है कि 'अवतार 2' पिछले साल 16 दिसंबर 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेम्स कैमरून इस फ्रेंचाइजी के बाकी तीन पार्टस को एक के बाद एक रिलीज करेंगे और ये सिलसिला साल 2028 तक चलता रहेगा। यानी कि 'अवतार' और 'अवतार 2' के बाद इसका अगला पार्ट 'अवतार 3' (Avatar 3 Release Date) 20 दिसंबर 2024 में रिलीज होगा। 'अवतार 4' 18 दिसंबर 2026 और आखिरी पार्ट 'अवतार 5' 22 दिसंबर 2028 को रिलीज किया जाएगा। वहीं फैंस भी अवतार के तीसरे पार्ट के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।
यह भी पढ़े - वर्ल्डवाइड धमाल मचा चुकी पठान बांग्लादेश में इस दिन होगी रिलीज, फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार
Published on:
22 Feb 2023 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
