scriptKajol review on Bholaa praised Ajay Devgn performance says must watch called this is paisa vasool movie | भोला में अजय देवगन की परफॉर्मेंस देख नहीं रुकीं काजोल की तालियां, तारीफ करते हुए कह दी बड़ी बात | Patrika News

भोला में अजय देवगन की परफॉर्मेंस देख नहीं रुकीं काजोल की तालियां, तारीफ करते हुए कह दी बड़ी बात

locationमुंबईPublished: Mar 30, 2023 09:47:56 am

Submitted by:

Jyoti Singh

Kajol Reaction on Bholaa : अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म 'भोला' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज से पहले बी-टाउन सेलेब्स के लिए फिल्म की स्क्रिनिंग रखी गई, जिसमें एक्टर की फैमिली भी पहुंची। फिल्म देखने के बाद काजोल ने पति की तारीफ करते हुए भोला को पैसा वसूल फिल्म बताया है।

kajol_review_on_bholaa_praised_ajay_devgn_performance_says_must_watch_called_this_is_paisa_vasool_movie.jpg
बाॅलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'भोला' (Bholaa) का इंतजार खत्म हुआ। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एक्टर के फैंस फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में जाना शुरू कर चुके हैं। हालांकि रिलीज से पहले भोला की स्क्रिनिंग रखी गई। जिसमें कई सेलेब्स के साथ अजय देवगन की फैमिली भी फिल्म देखने पहुंची। जिसके बाद एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने पति अजय की फिल्म 'भोला' को देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपला रिव्यू शेयर किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.