
Kantara Star Rishab Shetty Open Up About Urvashi Rautela Casting In Prequel
Kantara 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इस वक्त सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद उर्वशी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। यूजर्स ने उनके पोस्ट पर कमेंट कर उनकी खूब खरी-खोटी सुनाई थी। वहीं दूसरी तरफ हाल ही में उनकी मुलाकात 'कांतारा' फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी से हुई थी। उर्वशी ने इस मुलाकात की एक तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की थी। इसके चलते ये कयास लगाए जाने लगे कि उर्वशी फिल्म कांतारा के प्रीक्वल यानी 'कांतारा 2' में नजर आएंगी। अब इस पर ऋषभ शेट्टी ने कमेंट किया है।
उर्वशी रौतेला से हुई थी ऋषभ शेट्टी की मुलाकात
एक्टर ऋषभ शेट्टी इन दिनों फिल्म कांतारा को लेकर सुर्खियों में हैं। वह न केवल देश में बल्कि पुरी दुनिया में नाम कमा रहे हैं। ऋषभ शेट्टी को हाल ही में दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड्स में सम्मानित किया गया था। इसके अलावा ऋषभ के पास फिलहाल कई फिल्मों के ऑफर हैं। वहीं, कुछ दिन पहले उन्होंने उर्वशी रौतेला से मुलाकात की थी। इस मुलाकात की एक तस्वीर उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। इंस्टाग्राम की इस पोस्ट में उर्वशी ऋषभ शेट्टी के साथ दिखाई दी थी। तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा शुरू हो गई उर्वशी फिल्म 'कांतारा 2' में आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: 'कांतारा 2' में दिखेंगी उर्वशी रौतेला! ऋषभ शेट्टी के साथ वायरल हो रही तस्वीर
ऋषभ ने उर्वशी और फिल्म के प्रीक्वल को लेकर दी सफाई
लेकिन अब इस पर ऋषभ शेट्टी का रिएक्शन सामने आया है। इस चर्चा को लेकर उन्होंने सफाई दी है। उन्होंने मीडिया को कहा, "नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है, आपने सेल्फी से ऐसा सोचा था लेकिन अभी मैं फिल्म की कहानी लिख रहा हूं। और फिल्म की कास्टिंग को लेकर बाद में अनाउंस करूंगा।"
रजनीकांत के भी फिल्म में आने की उड़ रही है अफवाह
बता दें, साउथ स्टार रजनीकांत के इस फिल्म में आने की भी अफवाह थी, लेकिन अब तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। कुछ दिनों पहले इस फिल्म के निर्माता होम्बले प्रोडक्शंस ने घोषणा की थी कि 'कांतारा' का प्रीक्वल आ रहा है और ऋषभ शेट्टी ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है।
कांतारा की सफलता के बाद, फिल्म के प्रीक्वल की हो रही तैयारी
गौरतलब है कि 'कांतारा' महज 16 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है, लेकिन इसकी सफलता और दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए इसके प्रीक्वल के लिए बड़े बजट के साथ फिल्म को और भी भव्य बनाने की चर्चा है। ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ का कलेक्शन किया। अब दर्शक अगले साल आने वाली 'कांतारा 2' को लेकर काफी उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं उर्वशी रौतेला, अचानक खिसक गई ड्रेस, हो गईं Oops मोमेंट का शिकार
Published on:
24 Feb 2023 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
