12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी-छिपे तस्वीरें लेने पर फूटा आलिया भट्ट का गुस्सा, सपोर्ट में उतरे कई सेलेब्स ने बताया शर्मनाक

Boolywood Celebs Support Alia Bhatt : आलिया भट्ट की बिना इजाजत चोरी से तस्वीरें लेने के लिए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर की जिसके बाद आलिया के सपोर्ट में अनुष्का शर्मा, करण जौहर और अर्जुन कपूर आ गए हैं। उन्होंने इस वाक्या को बेहद शर्मनाक बताया है।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 22, 2023

karan_johar_anushka_sharma_arjun_kapoor_supported_of_alia_bhatt_for_secretly_clicking_pictures.jpg

Alia Bhatt Angry : बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इंडस्ट्री की सबसे क्यूट एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। ऐसा कम बार ही देखा जाता है जब वे गुस्से में हों। लेकिन इस बार कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। हाल ही में आलिया ने अपना गुस्सा (Alia Bhatt Angry) जाहिर करते एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी बिना परमिशन तस्वीरें क्लिक की गई हैं। वहीं अब एक्ट्रेस के सपोर्ट में कई सेलेब्स उतर आए हैं। दरअसल, एक मीडिया हाउस ने आलिया की कुछ तस्वीरें पब्लिश की थीं। इन तस्वीरों में वे बांद्रा स्थित अपने घर के लिविंग एरिया में बैठी हुई नजर आईं। इन्हीं तस्वीरों को लेकर एक्ट्रेस ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।

आलिया भट्ट (Alia Bhatt Instagram) ने एक पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, 'क्या आप मेरे साथ मजाक कर रहे हो? ये एक परफेक्ट दोपहर थी जब में अपने घर के लिविंग एरिया में थी। तभी मुझे एहसास हुआ कि कोई मुझे देख रहा है। जैसे ही मैंने ऊपर देखा दो आदमी मेरे घर के पड़ोस में बनी बिल्डिंग पर कैमरा लिए खड़े हैं। क्या ये दुनिया में हो सकता है? क्या ये किसी की प्राइवेसी का हनन नहीं है? आपके और हमारे बीच में एक लाइन थी जो आज आपने क्रॉस कर दी है। इस पोस्ट को एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस को भी टैग किया है।'


उधर जैसे ही आलिया का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कई बाॅलीवुड सेलेब्स उनके सपोर्ट में आ गए और लाइन क्रॉस करने के लिए पैपराज़ी की आलोचना भी की। इस बीच अनुष्का शर्मा ने लिखा, 'प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करनी होगी। उन्होंने बताया कि दो साल पहले इसी तरह की घटना का सामना बॉलीवुड उन्हें भी करना पड़ा था। उस समय विराट कोहली के होटल के कमरे का एक वीडियो भी लीक हो गया था। अनुष्का ने लिखा, यह पहली बार नहीं है जब वे ऐसा कर रहे हैं। करीब दो साल पहले हमने उनकी इसी वजह से क्लास लगाई थी। बार-बार रिक्वेस्ट करने के बावजूद यही वे लोग थे जो हमारी बेटी की तस्वीरें पोस्ट कर रहे थे।'


इस बीच आलिया के साथ क्लोज बॉन्ड शेयर शेयर करने वाले करण जौहर ने एक्ट्रेस के सपोर्ट में पोस्ट में लिखा, 'प्राइवेसी के इस डिस्गस्टिंग इनवेजन का कोई जस्टिफिकेशन नहीं है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हर कोई हमेशा मीडिया और पैपराज़ी के लिए होता है और हमेशा मिलनसार होता है। लेकिन एक लिमिट होनी चाहिए। यह किसी के अपने घरों में सेफ महसूस करने के अधिकार के बारे में है। यह एक्टर्स या फेमस सेलेब्स के बारे में नहीं है। यह बेसिक ह्यूमन राइट्स है!'

यह भी पढ़े - नीसा देवगन की टूटी-फूटी हिंदी सुन छूटी लोगों की हंसी, बोले- कर दिया इज्जत का कचरा

इस बीच अर्जुन ने लिखा, 'बिल्कुल बेशर्म..!! यह सारी हदें पार कर रहा है अगर एक महिला अपने घर में सेफ नहीं है तो एक सेकंड के लिए भूल जाइए कि वह एक पब्लिक फिगर है या नहीं। किसी भी समझदार व्यक्ति को जो अपने लिविंग नीड्स के लिए पब्लिक फिगर की तस्वीरें लेता है। उसे पता होना चाहिए कि यह पथेटिक है और ये मीडिया के वे लोग हैं जिन पर हमने भरोसा किया है और यह विश्वास करने में निहित विश्वास दिखाया है कि वे यहां काम के लिए हैं ना कि महिलाओं को अनसेफ महसूस कराने या किसी की प्राइवेसी में दखल देने के लिए हैंण् यह स्टॉक करने से कम नहीं है।'

यह भी पढ़े - आम्रपाली की लाइफ में हुई नए प्यार की एंट्री, खुद किया कंफर्म, अब नरहुआ का क्या होगा?