Khan Sir Wife Photo: सोशल मीडिया पर इस समय खान सर और उनकी शादी बेहद चर्चा में है। हर कोई उनकी पत्नी को देखना चाहता है कि आखिर खान सर ने जिससे चोरी छुपे शादी की है वह कौन है और क्या करती हैं? बता दें. खान सर अब शादीशुदा हो चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन रखा था जिसमें नेता-राजनेताओं ने शिरकत की थी, लेकिन उनकी पत्नी ने इस रिसेप्शन में घूंघट ओढ़ा हुआ था। जिस वजह से कोई उनका चेहरा देख नहीं सका, लेकिन उन्होंने सिंदूर लगाया हुआ था। इस बीच उनकी पत्नी की एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें वह किसी घूंघट में नहीं बल्कि सूट पहने नजर आ रही है। इसमें खान सर की पत्नी का चेहरा साफ नजर आ रहा है।
खान सर की पत्नी के सिंदूर को देखकर सोशल मीडिया पर खबर फैली थी क्या खान सर की बीवी मुस्लिम नहीं हैं? इसी बीच खान सर की बीवी A.S Khan से जुड़ी लगभग सभी जानकारी मिल गई है, उनकी एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें उनका पूरा चेहरा नजर आ रहा है। जी हां! खान सर की बीवी की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, तस्वीर में एएस खान अकेले दिख रहीं है, वह सीढ़ियों पर खड़ी हैं और उनके हाथ में प्रसाद नजर आ रहा है।
हालांकि वायरल हो रही तस्वीर कब की है और कहां की है यह पता नहीं चला है, लेकिन बताया जा रहा है कि ये तस्वीर शादी के पहले की है। साथ ही यह फोटो इंस्टाग्राम पर Tourismbihari पेज पर शेयर की गई है। इसमें लिखा है कि खान सर की पत्नी की पहली झलक…
सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है जिसे खान सर की पत्नी कहा जा रहा है उस लड़की ने काला सूट और जींस पहना हुआ है। बाल खुले हुए हैं वह एक दम सिंपल नजर आ रही हैं और कैमरे की तरफ देखकर फोटो क्लिक करवा रही हैं, लेकिन अभी तक खुद खान सर ने अपनी पत्नी की कोई तस्वीर शेयर नहीं की है। इस वजह से ये कंफर्म नहीं है कि वायरल हो रही तस्वीर में उनकी पत्नी ही हैं या कोई और है। वहीं, लोग भी कमेंट में सवाल कर रहे हैं कि कैसे माने यही खान सर की पत्नी हैं।
खबरों के अनुसार, खान सर की पत्नी A.S Khan बिहार के सीवान जिले की रहने वाली हैं, उनका पूरा नाम एमन सिद्दीकी है, हालांकि उनका निकनेम जीनत है। खान सर भी अपनी पत्नी को जीनत के नाम से बुलाते हैं। जानकारी के मुताबिक खान सर का ननिहाल भी सीवान में ही है, ऐसे में उनकी बीवी दूर की रिश्तेदार भी कही जा रही हैं। उनकी शादी खान सर से पूरे परिवार की पसंद से हुई। खान सर की शादी कराने में मां की बड़ी भूमिका रही है। दोनों का रिश्ता परिवार की सहमति से तय हुआ है। खान सर की पत्नी A.S Khan ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सीवान से ही की है और फिर बड़ी बहन के पास दिल्ली जाकर पढ़ाई पूरी की है।
Published on:
07 Jun 2025 11:16 am