24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कियारा आडवाणी ने रोमांटिक अंदाज में पति सिद्धार्थ को विश की पहली होली, शेयर की अनसीन तस्वीरें

Kiara Advani Wishes Holi to Loving Husband Sidharth Malhotra : कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बाद अपनी पहली होली सेलिब्रेट कर रहे हैं। कपल ने पिछले महीने 7 फरवरी को शादी की थी। ऐसे में मिसेज मल्होत्रा ने बेहद रोमांटिक अंदाज में पति सिद्धार्थ को होली विश की है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Mar 07, 2023

kiara_advani_wishes_husband_siddharth_malhotra_first_holi_in_romantic_style_share_unseen_pictures_of_their_dreamy_haldi_ceremony.jpg

बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) शादी के बाद से ही लाइमलाइट में बने हुए हैं। दोनों ने पिछले महीने ही 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में ड्रीमी शादी रचाई थी। दोनों की वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो अब भी फैंस की अटेंशन लेती रहती हैं। शादी के बाद कियारा और सिद्धार्थ की यह पहली होली (Holi 2023) है। इस मौके पर कियारा ने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा को बेहद ही रोमांटिक अंदाज में पहली होली विश की है। साथ ही उन्होंने पति सिद्धार्थ के साथ अपनी हल्दी सेरेमनी (Haldi Ceremony) की अनसीन फोटो शेयर कर फैंस को होली पर तोहफा दिया है और रंगों के त्योहार की बधाई दी है।


कियारा आडवाणी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति सिद्धार्थ मल्होत्रा और अपनी तस्वीरें शेयर की है। ये उनकी हल्दी सेरेमनी की अनसीन फोटो हैं, जिसमें दोनों के चेहरे पर हल्दी लगी हुई नजर आ रही हैं और दोनों एक-दूसरे को स्माइल के साथ निहार रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कियारा ने कैप्शन में लिखा है, 'मेरे और मेरे लव की तरफ से आपको आपके लव वंस को हैप्पी होली।'

यह भी पढ़े - शाहरुख खान की पठान ओटीटी पर इस दिन हो रही रिलीज, जानें किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे आप

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कियारा नारंगी शरारा पहने हुए काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को फ्लावर ज्वैलरी के साथ कंपलीट किया है। जबकि तस्वीरों में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अपनी लेडी लव को ट्विनिंग करते हुए नारंगी कलर के कुर्ते में काफी हैंडसम लग रहे हैं।

दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो अपनी शादी के तमाम फंक्शन के बाद अब न्यूली मैरिड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने-अपने प्रोजेक्ट्स की शूटिंग पर लौट आए हैं। सिद्धार्थ जल्द ही एक्शन एंटरटेनर 'योद्धा' में दिशा पटानी के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के साथ रोहित शेट्टी की वेब सीरीज़ 'इंडियन पुलिस फ़ोर्स' भी है। वहीं कियारा आडवाणी 'RC15' में राम चरण के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास करण जौहर की एक फिल्म होने की भी चर्चा है, हालांकि इसकी कंफर्मेशन नहीं हुई है।

यह भी पढ़े - भोला के लिए अजय देवगन ने वसूले इतने करोड़, तब्बू की फीस सुनकर झन्ना जाएगा सिर!