scriptBholaa Starcast Fees Ajay Devgan Tabu Abhishek Bachchan and other stars charge huge ammount for film | भोला के लिए अजय देवगन ने वसूले इतने करोड़, तब्बू की फीस सुनकर झन्ना जाएगा सिर! | Patrika News

भोला के लिए अजय देवगन ने वसूले इतने करोड़, तब्बू की फीस सुनकर झन्ना जाएगा सिर!

locationमुंबईPublished: Mar 07, 2023 10:11:26 am

Submitted by:

Jyoti Singh

Bholaa Starcast Fees : अजय देवगन की फिल्म 'भोला' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। छोटे से ट्रेलर में बड़े एक्शन और दमदार एक्टिंग को देखने के बाद लोग फिल्म के लिए बेताब हैं। फिल्म की काफी बड़ी स्टारकास्ट है, इसके लिए सभी ने मोटी रकम भी वसूली है।

bholaa_starcast_fees_ajay_devgan_tabu_abhishek_bachchan_and_other_stars_charge_huge_ammount_for_film.jpg
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की मच अवेटेड फिल्म 'भोला' का ट्रेलर (Bholaa Trailer) 6 मार्च 2023 को रिलीज हो चुका है। फिल्म में अजय की मारधाड़ और उनका एक्शन अवतार एक बार फिर फैंस के दिल में उतर गया है। वहीं बात करें तब्बू (Tabu) की एक बार फिर खाकी वर्दी में एक्ट्रेस ने अपनी दमदार एक्टिंग से समा बांध दिया है। 'भोला' का ट्रेलर को देखने के बाद से फैंस अपनी एक्साइटमेंट को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। जबरदस्त एक्शन और फाइट सीन देखने के बाद लोग फिल्म देखने के लिए बेताब हैं। बता दें कि अजय देवगन की 'भोला' की स्टारकास्ट भी काफी तगड़ी है। जिसमें उनके अलावा तब्बू, संजय मिश्रा, किरण कुमार जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं। इन सभी ने फिल्म के लिए काफी मोटी रकम वसूली है। आइए जानते हैं कि फिल्म की स्टारकास्ट ने कितने रुपए वसूले हैं।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.