30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड में #MeToo को इस एक्टर ने बताया ड्रामा, भड़के लोगों ने लगाई क्लास

#MeToo बॉलीवुड का अब तक का सबसे बड़ा ड्रामा है, यह साजिद खान और नाना पाटेकर जैसे फ्लॉप....

2 min read
Google source verification
Kamaal Rashid Khan

Kamaal Rashid Khan

अपने विवादित बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (kamal r khan) (केआरके) (krk) एक बार चर्चा में हैं। कमाल हर एक मुद्दे पर अपनी राय सोशल मीडिया पर रखते हैं। अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचाने वाले कमाल ने इस बार #MeToo पर अपनी बात रखी है। उन्होंने ट्वीट करके #MeToo को बॉलीवुड का सबसे बड़ा ड्रामा बताया है।

कमाल खान ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, '#MeToo बॉलीवुड का अब तक का सबसे बड़ा ड्रामा है, यह साजिद खान और नाना पाटेकर जैसे फ्लॉप लोगों के खिलाफ है। #MeToo के आरोपी #लव रंजन के साथ रणबीर कपूर और दीपिका दापुकोण जैसे बड़े सितारे काम कर रहे हैं! कल को कोई भी स्टार #Metoo के आरोपी राजू हिरानी के साथ भी काम करेगा।

कमाल के इस ट्वीट के बाद लोगों की भी खूब प्रतिक्रियाए आ रही हैं। यूजर्स अभिनेता को खरीखोटी सुना रहे हैं। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कमाल ने किसी बात पर अपनी राय दी है। भारत के सेमीफाइन में भारत की हार के बाद कमाल ने ट्वीट करके कोहली पर निशाना साधा था।