
बाॅलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इस बीच उनकी फिल्म 'कृष 4' (Krrish 4) को लेकर बड़ा अपडेट आया है। पिछले कई साल से उनकी ये सुपरहीरो फ्रेंचाइजी फिल्म कृष 4 अटकी पड़ी है। राकेश रोशन ने कई बार इसे शुरू करने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन फिल्म अटकी पड़ी है। लेकिन नई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन की 'कृष 4' जल्द ही फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है। साथ ही इसे नया डायरेक्टर भी मिल गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश रोशन ने फिल्म 'कृष 4' की कहानी अपने राइटर्स के साथ मिलकर पूरी कर ली है। फिल्म को काफी बड़े लेवल पर बनाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि इसे खुद राकेश रोशन डायरेक्ट नहीं करेंगे। ऐसे में फिल्म से दो नए नाम जुड़ गए हैं। ये दोनों सिद्धार्थ आनंद और करण मल्होत्रा हैं।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि 'ऋतिक रोशन-राकेश रोशन को लगता है कि करण मल्होत्रा कृष 4 के लिए सबसे बेहतरीन डायरेक्टर रहेंगे। राकेश ने फिल्म की कहानी लॉक कर ली है और जल्द ही इसका स्क्रीनप्ले पूरा कर लिया जाएगा। कृष 4 को करण मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे, जो ऋतिक रोशन के साथ अग्निपथ बना चुके हैं।'
वहीं करण मल्होत्रा के साथ 'कृष 4' से सिद्धार्थ आनंद का नाम भी जुड़ गया है। बता दें कि शाहरुख खान की ब्लाॅकबस्टर हिट फिल्म पठान को सिद्धार्थ आंनद ने डायरेक्ट किया था। वहीं ऋतिक रोशन की 'फाइटर' को भी डायरेक्ट कर रहे हैं। अब वे राकेश रोशन के साथ कृष 4 का निर्माण करेंगे। ऋतिक रोशन को सिद्धार्थ आनंद पर पूरा भरोसा है कि वो कृष सीरीज को अलग स्तर पर ले जाने में उनकी मदद करेंगे।
Published on:
02 May 2023 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
