
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन स्टारर फिल्म शिवाय इन दिनों यू-ट्यूब पर आसानी से देखी जा रही है। यह फिल्म हाल ही में पिछले सप्ताह 28 अक्टूबर को रिलीज़ हुई है। ऐसे में अब सिनेप्रेमी किसी मल्टीप्लेक्स में यह फिल्म देखने के लिए जेब से मोटी रकम खर्च करने के बजाये घर बैठे ही इस फिल्म को देख रहे हैं।
फिल्म शिवाय को यू-ट्यूब पर 2 नवम्बर को अपलोड किया गया है जिसे अब तक लगभग 80 हज़ार दर्शक देख चुके हैं। ख़ास बात ये है कि फिल्म अभी भी देश भर के कई थियेटरों में प्रदर्शित की जा रही है। ऐसे में फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ ही इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भारी आर्थिक नुक्सान की आशंका है।
ये पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म की रिलीज़ के ठीक बाद पूरी फिल्म को यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया हो। कुछ दिनों पहले ही रिलीज़ हुई फिल्म मिर्ज़िया को भी हज़ारों दर्शकों ने घर बैठे ही यू-ट्यूब पर देखा था। राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम ने तब हालिया रिलीज़ हुई फिल्म के इस तरह से देखे जाने का खुलासा किया था। इसके फ़ौरन बाद फिल्म को इस प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया था।
अपलोड की गई शिवाय फिल्म इस लिंक पर घर बैठे देखी जा रही है: https://www.youtube.com/watch?v=hLU55ZW4zWU
जाने फिल्म के बारे में
करीब 2 घंटे 50 मिनट लंबी अवधि की यह फिल्म अमेरिकी फिल्म टेकन से प्रभावित है। इस फिल्म में करीब 26 मिनट के तो गाने ही हैं। अजय देवगन का एक्शन और इमोशन पैक्ड परफॉरमेंस ही इस फिल्म की जान है।
फिल्म की कहानी अजय ने लिखी है और वो ही इसके डायरेक्टर भी हैं। 'शिवाय' के किरदार में अजय देवगन एक साहसी पर्वतारोही बने हैं। एक खतरनाक हादसे के बीच उन्हें एक विदेशी लड़की से प्रेम हो जाता और दोनों की एक बेटी भी होती है। आठ साल बाद जब शिवाय अपनी बेटी को उसकी मां से मिलवाने बुल्गारिया जाता है तो वहां एक गिरोह उसकी बेटी का अपहरण कर लेता है और फिर बाकी की कहानी उसे छुड़ाने और दुश्मनों का विनाश करने की लंबी दास्तान है।
Published on:
04 Nov 2016 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
