
Mallika Sherawat
अभिनेत्री मल्लिका शेरावत को लगता है कि अमेरिकी पॉप गायक गायक बू्रनो मार्स 'प्यारे हैं'। मल्लिका ने मार्स के साथ 2012 में सॉल्ट एन पैपाज के पैरोडी वीडियो 'व्हाटा मैन' में काम किया था।
मल्लिका ने इंस्टाग्राम पर बू्रनो मार्स के साथ अपनी एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मार्स बहुत प्यारे हैं। यह पहली बार नहीं है जब मल्लिका अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किसी के साथ काम कर रही हैं। उन्होंने इससे पहले 2005 में प्रख्यात मार्शल आट्र्स फिल्म स्टार जैकी चेन के साथ फिल्म 'द मिथ' में भी काम किया था।
बॉलीवुड में मल्लिका की इससे पहले रिलीज फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' थी, जिसका निर्देशन के.सी. बोकाडिय़ा ने किया था। यह राजनीतिक थ्रिलर फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी।
Published on:
27 Mar 2016 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
