
Michael Jackson के जूतों में छिपा था 45 डिग्री वाले डांस स्टेप का राज
किंग ऑफ पॉप कहे जाने वाले माइकल जैक्सन (Michael Jackson) के मून वॉक के अलावा और भी कई मूव्स हैं जिसके दुनियाभर में लोग दीवाने हैं और उन डांस मूव्स को आज भी कॉपी करने की कोशिश करते हैं। उन्हीं में से एक है 1987 में आए म्यूजिक विडियो 'स्मूथ क्रिमिनल' में जैक्सन का ऐंटिग्रैविटी मूव जिसमें माइकल जैक्सन 45 डिग्री के ऐंगल पर आगे झुके हुए थे और इस दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी बिलकुल सीधी थी।
यह भी पढ़ें:-जैक्सन ने प्रेग्नेंसी में भी दिए ऐसे पोज
हालांकि न्यूरोसर्जनों की मानें तो माइकल जैक्सन के इस डांस मूव को कॉपी करने के प्रयास में डांसरों की रीढ़ की हड्डी में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। जैक्सन के सबसे मशहूर मूव्स में से एक जमीन की ओर 45 डिग्री के ऐंगल पर झुकने वाला था। आंखों को यह नामुमकिन सा लगता है।
डॉक्टर्स की मानें तो यह नामुमकिन ही है, अगर आप जैक्सन नहीं हैं तो। इसके बाद डॉक्टरों के सामने ऐसे मामले आते थे, जिनमें व्यक्ति 25 डिग्री से ज्यादा आगे की और झुकने पर घायल हो जाता था। ऐसे लोगों का इलाज करते-करते डॉक्टरों ने सोचा कि आखिर MJ कैसे 45 डिग्री तक झुक जाते थे।
बता दें कि उनके जूतों में एक V आकार का टुकड़ा लगा होता था, जो ज़मीन में लगी कील के ऊपर फंस जाता था। इससे उन्हें आगे की ओर झुकने में आसानी होती थी। सुरक्षा कारणों से उनकी कमर में रस्सियां भी बंधी होती थी। साथ ही माइकल जैक्सन के जूते Astronauts के जूतों से प्रेरित थे, जो जीरो ग्रेविटी वाली जगह पर उनका बैलेंस बनाए रखने में मदद करते थे।
हालांकि जानकार मानते हैं कि ऐसे जूतों के साथ भी शरीर को एक एंगल पर कुछ देर के लिए रखना आसान काम नहीं है क्योंकि इसके लिए आपको अपनी टांगों, रीढ़ की हड्डी और मांसपेशियों की मज़बूती की ज़रूरत होती है। माइकल जैक्सन के कई फैन ने भी उनके इस स्टेप की नकल करने की कई बार कोशिश की है लेकिन हर बार वह गिर पड़े। ये करना आसान नहीं। आपकी टांगों के साथ-साथ आपकी कमर की मांसपेशियां भी इसका दवाब झेलने के लिए तैयार होनी चाहिए। तभी आप एसा कुछ कर पाएंगे।
Published on:
26 Jul 2021 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
