हरनाज संधू इन तस्वीरों में एक लैवेंडर शर्ट और स्कर्ट सेट पहने हुए हैं। उनके ऑर्गेंजा शर्ट में शॉल्डर पर रफल्स बने हुए हैं। गले में मैचिंग कलर का रिबन बंधा हुआ है। उनहोंने मैचिंग की स्कर्ट पहने हुई हैं और उस पर फ्लोरल का प्रिंट है। उन्होंने अपने खूबसूबरत आउटफिट को बेज स्ट्रैपी स्टिलेटोस के साथ पेयर किया है।
यह भी पढे़ - इस सुपरस्टार के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करना चाहती हैं मिस यूनिवर्स हरनाज संधू
यह भी पढे़ - इस सुपरस्टार के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करना चाहती हैं मिस यूनिवर्स हरनाज संधू
हरनाज संधू के मेकअप की बात है तो उन्होंने ब्लैक स्मोकी आईज, ढेर सारा ब्लश और पिंक लिप ग्लॉस लगाया हुआ है। बालों को खुला छोड़ रखा है। मिस यूनिवर्स की इस आउटफिट को डिजाइनर पंकज और निधि ने तैयार किया है।
आपको बता दें, पंकज और निधि की वेबसाइट पर इस ड्रेस की कीमत 35 हजार रुपए बताया गया है। हरनाज ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है - "साल 2022 में कदम रख रहे हैं.. चलो जर्नी शुरू करते हैं।"
यह भी पढ़े - परिणीति चोपड़ा की इस साड़ी की कीमत जान चौंक जाएंगे आप