
mohena kumari
टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी के परिवार पर कोरोना का कहर टूटा है। मोहिना सहित उनके परिवार के पांच लोग और उनके 17 स्टाफ मेंबर कोरोन वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। मोहिना के अलावा उनके ससुर और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मोहिना के पति सुयश, जेठानी आराध्या और उनके पांच साल के बेटे श्रेयांश शामिल हैं। इन सभी को ऋषिकेश के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब मोहिना ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए एक पोस्ट लिखा है।
मोहिना ने इस मामले पर इंस्टाग्राम पर फैन्स के लिए एक मैसेज पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'शुरुआत के ये दिन काफी मुश्किल भरे हैं खासकर की जो घर के सबसे यंग और बड़े लोग हैं। लेकिन मैं प्रार्थना कर रही हूं कि जल्दी सब ठीक हो जाए। हमें अभी कोई शिकायत करने का अधिकार नहीं है क्योंकि बाहर कई लोग हमसे ज्यादा परेशानियां झेल रहे हैं। लेकिन मैं आप सभी को धन्यवाद कहना चाहूंगी जो हमारे लिए दुआ कर रहे हैं।'
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि इसकी शुरुआत तब हुई जब उनकी सास को बुखार आया। उनका पहली बार में कोरोना का टेस्ट नेगेटिव आया तो सभी को लगा कि कुछ नहीं हुआ है। सब आराम से रहने लगे। लेकिन जब उनका बुखार ठीक नहीं हुआ तो पूरे परिवार ने टेस्ट कराने की सोची। क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं जिनमें कोरोना के बिना किसी लक्षण के बाद भी टेस्ट कराने पर परिणाम पॉजिटिव आ रहा है। इसलिए हम सभी ने टेस्ट कराया और अब आपको पता ही है।
आपको बता दें कि मोहिना कुमारी मशहूर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आईं। इसके अलावा वे 'डांस इंडिया डांस' सीजन 3, 'प्यार तूने क्या किया' सीजन 5, 'गुमराह एंड रोमांस' सीजन 5, 'अकबर बिरबल' में काम कर चुकी हैं। मोहिना ने पिछले साल यानी अक्टूबर 2019 में सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत से शादी की थी। शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली है। इन दिनों वह अपने घर उत्तराखंड के ऋषिकेश में है।
Published on:
02 Jun 2020 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
