
Mouni Roy
टेलीविजन जगत की हॉट नागिन Mouni Roy इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली मौनी रॉय अब बड़े पर्दे पर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाएगी। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'Brahmastra' में रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट के साथ मौनी रॉय भी नजर आएंगी।
इस फिल्म को लेकर मौनी रॉय बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में महानायक अमिताभ के साथ काम करने के बाद अब वह खुशी से मर सकती हैं। अब आप सोच सकते है कि इस मूवी को लेकर वो कितनी खुश है।
मौनी रॉय ने कहा, 'मैं फिल्म के सेट में बच्ची की तरह थी जिसे नहीं मालुम था कि क्या कहना है और क्या करना है।’ इसके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'वो लोग बहुत अच्छे हैं, साथ ही बहुत बड़े स्टार्स भी हैं, जब आप जानते हैं अपना क्राफ्ट तो आप काफी सहज रहते हैं।
Updated on:
10 Mar 2019 07:08 pm
Published on:
10 Mar 2019 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
