
यें हैं बॉलीवुड की सबसे बोल्ड फिल्में, एक में तो फिल्माए गए थे पूरे 27 किसिंग सीन
Boldest Movies of Bollywood : बॉलीवुड में अब तक ऐसी कई सारी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जिनमें बोल्डनेस की हदें पार की गई हैं। बात चाहें एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) की जिस्म 2 (Jism 2) की हो या फिर विद्या बालन (Vidya Balan) स्टारर डर्टी पिक्चर (Dirty Picture) की। ऐसी कई सारी फिल्में हैं, जिनमें बोल्ड सीन की भरमार हो रखी है। हालांकि आज कल की फिल्मों में किसिंग सीन (Kissing Scene) काफी आम बात है। आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ उन्हीं फिल्मों से रूबरू कराएंगे, जिसमें एक्टर्स और एक्ट्रेस ने भर-भरकर बोल्ड सीन दिए हैं।
जिस्म 2 (Jism 2)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने फिल्म 'जिस्म 2' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस फिल्म में सनी ने रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और अरुणोदय सिंह (Arunoday Singh) के साथ काफी बोल्ड सीन दिए थे।
मर्डर 2 (Murder 2)
मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी की फिल्म मर्डर ने बॉक्स आफिस पर रिलीज होने के साथ ही काफी चर्चाएं बटोरीं थी। जिसकी सफलता के बाद मर्डर 2 बनाई गई थी। इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ जैकलीन फर्नांडीज थीं। दोनों ने फिल्म में काफी बोल्ड सीन दिए थे।
शुद्ध देसी रोमांस (Suddh Desi Romance)
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की यह फिल्म 2013 में आई थी, जिसमें वह परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर के साथ नजर आए थे। इस फिल्म में तीनों के बीच लव ट्राएंगल दिखाया गया था। वहीं फिल्म की शूटिंग के दौरान 27 किसिंग सीन फिल्माए गए थे।
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)
यह फिल्म 2004 में आई थी, जिसमें अमृता अरोड़ा और ईशा कोपिकर मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। समलैंगिक संबंधों पर आधारित इस फिल्म में कई बोल्ड सीन फिल्माए गए है।
ख्वाहिश (Khwahish)
एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने फिल्म 'ख्वाहिश' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म की थीम एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित थी। फिल्म में मल्लिका और एकांतर हिमांशु के 17 किसिंग सीन की खूब चर्चा हुई थी।
Published on:
11 Nov 2022 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
