
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ़ की बेहद ही शानदार इंसान है। जैकी श्रॉफ़ अपने जीवन को बहुत ही खुलकर जीना पसंद करते हैं। जैकी श्रॉफ़ अपनी बातों को हर जगह खुलकर बोलते हैं चाहे वो कोई भी रियल्टी शो हो या फिर कोई प्रोग्राम। हाल ही में जैकी श्रॉफ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी मृत्यु को लेकर कुछ बातें बिंदास तरीक़े से बोल रहे हैं जिसको देख उनके फ़ैन्स भावुक हो गए हैं।
इस वीडियो में जैकी श्रॉफ़ ने बोला है कि “ मेरे मां बाबा चले गए, भाई चले गए, यह सब चले गए ना तो एक दिन एक एक कर के हम भी चले जाएंगे। और साथ ही यह भी कहते हैं कि इस बात को सोचकर निराश नहीं होना चाहिए कि हमें भी एक दिन चले जाना है। या तो चलता रहेगा। यही दुनिया का रीत है। साथ ही यह भी कहते हैं कि दूसरों का दुख देख लो उनके सामने तो तुम्हारा दुःख कम ही होगा। ग़म सबको है लेकिन ग़म दिखाना ज़रूरी नहीं होता।
जैकी श्रॉफ़ ने साथ ही यह भी कहा कि एनर्जी बढ़ाओ ऐसे जीवों की लोग याद रखें।अपने चेहरे पर इस्माइल रखो हमेशा। ज़िंदगी एक बार मिलती है तो इसे अच्छे तरीक़े से जियो अच्छा काम करो नाम करो और हमेशा मुस्कुराते रहो।
Updated on:
07 Jan 2022 06:13 pm
Published on:
07 Jan 2022 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
