29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Naagin 6 12th March 2022 Written Update: शादी होते ही प्रथा ले आएगी सबके सामने अपनी सच्चाई, दिखाएगी अपना नागिन रूप!

Naagin 6 12th March 2022 Spoiler Alert: टीवी जगत के चर्चित सीरियल नागिन 6 अपने जबरदस्त मोड़ पर पहुंच चुका है। आखिरकार जिस चीज का शक था, वो ही सच सिद्ध हुआ। प्रथा कोई आम लड़की नहीं, बल्कि सर्वश्रेष्ठ नागिन है। शेष नागिन को असुरों के जाल में फंसा देख प्रथा अपना वास्तविक अवतार सबके सामने लाती है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 12, 2022

शादी होते ही प्रथा ले आएगी सबके सामने अपनी सच्चाई, दिखाएगी अपना नागिन रूप!

शादी होते ही प्रथा ले आएगी सबके सामने अपनी सच्चाई, दिखाएगी अपना नागिन रूप!

अब तक के ऐपिसोड में हमने देखा, अपने दुश्मनों की पहचान करने के लिए प्रथा तो गुजराल परिवार की बहू तक बनने के लिए राजी हो गई। तेजस्वी प्रकाश सिम्बा नागपाल और महक चहल स्टारर शो के बीते एपिसोड की शुरूआत हाई वोल्टेज ड्रामे के साथ हुई। प्रथा लंबा घूंघट ओढ़कर शादी के मंडप में पहुंच जाती है। इसी बीच लाइट चली जाती है।

रितेश और ऋषभ लाइट ठीक करने चले जाते हैं, लाइट ठीक करते हुए ऋषभ अपने भाई से माफी मांगता है। जिसके बाद दोनों साथ में ड्रिंक करते हैं। दूसरी तरफ प्रथा का हाल देखकर उर्वशी को उस पर शक होने लगता है। शादी की रस्मों के बीच उर्वशी प्रथा का चेहरा देखने की कोशिश करती है।

इसी बीच जब उर्वशी के मांग में सिंदूर भरवाने की रस्म की जाती है तो उर्वशी प्रथा का चेहरा देखने के बहाने उसका घूंघट उठाती है। प्रथा अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके खुद की पहचान को लोगों के सामने लाने से बचा लेती है। प्रथा की शादी पूरी तरह से कामयाब हो जाती है, तभी बीच मंडप में दूसरा दूल्हा बेहोश हो जाता है। उर्वशी को जब पता चलता है की ऋषभ की जगह रितेश बैठा है तो मंडप में कोहराम मच जाता है।

रितेश को जब होश आता है और पता चलता है की प्रथा से ऋषभ ने शादी कर ली है, तो वो ऋषभ से पूछता है की उसने इतना बड़ा धोखा क्यों दिया? रितेश गुस्से में ऋषभ पर हाथ उठा देता है। परिवार वाले इस मामले को संभालने की कोशिश करते हैं, इतने में रितेश ऋषभ को शादी के मंडप में जल रहे हवन कुंड की तरफ धक्का दे देता है। प्रथा ऋषभ को अपने हाथ से रोक कर जलने से बचा लेती है।

जब परिवार वालो को पता चलता है की ऋषभ ने प्रथा से शादी कर ली है तो उर्वशी अपनी सहेली की खूब बेइज्जती करती है। ऋषभ सबके सामने दावा करता है कि वो प्रथा से प्यार करता है इसलिए उसने ऐसा किया। प्रथा को अपनी पत्नी बनाने के लिए ऋषभ अपने परिवार से बगावत कर देता है।

आपको बता दें, ऋषभ प्रथा की सच्चाई जानने के लिए उससे शादी करता है। आने वाले ऐपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि प्रथा का नागिन रूप सबके सामने आ जाता है, जिसे देख ऋषभ समेत हर किसी के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगती हैं। ऐसा तब होता है जब प्रथा, रीम को बचाने की कोशिश करती है। मेकर्स ने इसका एक प्रोमो भी रिलीज किया है, जिसमें बड़ा ट्विस्ट दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को मची है शादी की जल्दी, तारीख कर ली प्री-पोन

दरअसल रीम की शादी ऋषभ से होने वाली होती है, लेकिन ऋषभ से धोखे से टूटी रीम रिवॉल्वर लेकर खुद को शूट करने की कोशिश करती है। रीम के हाथों में रिवॉल्वर देख प्रथा तुरंत अपने शेष नागिन वाले रूप में आ जाती है, जिसे देख रीम डर के मारे रिवॉल्वर फेंक देती है। रीम और ऋषभ समेत पूरा परिवार खौफ में आ जाता है।

अब देखना ये होगा कि प्रथा का नागिन रूप सामने आने से देशद्रोहियों को खत्म करने का उसका प्लान फेल हो जाएगा या वह कुछ और रास्ता निकालेगी। प्रथा देशद्रोहियों के घर की बहू इसीलिए बन रही थी ताकि वो उनके मंसूबों पर पानी फेर सके और उन्हें मौत के घाट उतार दे।

यह भी पढ़ें: ये हैं वो हॉरर वेब सीरीज़ जिसे देखने के बाद उड़ सकती है आप की रात की नींद, हिम्मत वालों की भी डर से कांप जाती है रूह