11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पठान रिव्यू: खत्म हुआ वनवास जबरदस्त ओपनिंग के साथ लौटे शाहरुख खान, सीटी बजा दर्शकों ने किया स्वागत

Pathaan Movie Review : शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने ओपनिंग डे में ही गर्दा उड़ा दिया है। आलम ये है कि फिल्म को देखने पहुंचे दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट कम नहीं हो रही। शाहरुख खान की इंट्रो सीन ने थिएटर को स्टेडियम बना दिया है।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Jan 25, 2023

pathaan_first_review_shahrukh_khan_deepika_padukone_john_abraham_starrer_film_reactions_on_twitter.jpg

Pathaan First Day : इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं। तमाम विरोध और बायकॉट ट्रेंड के बीच शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) ने बुधवार को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म को लेकर जितना विरोध किया गया उतना ही क्रेज दर्शकों में पठान की एडवांस बुकिंग (Pathaan Advance Booking) के दौरान देखने को मिला। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सिर्फ एडवांस बुकिंग में ही 50 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। जाहिर है कि शाहरुख खान ने पठान के जरिए चार साल के लंबे गैप के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता कम हुई है। फिल्म में उन्हें पहली बार एक्शन अवतार में देखा जाएगा। तो आइए जानते हैं कैसी है शाहरुख खान की फिल्म पठान...

कैसी है फिल्म की कहानी

पठान दो आइडियोलॉजी की कहानी है. एक देश के लिए सब कुछ कुर्बान करने के लिए तैयार रॉ एजेंट और अपने ही देश के खिलाफ जाकर देश के दुश्मनों से हाथ मिलाने वाला जिम। दोनों के बीच की कहानी मनोरंजन से भरपूर है, लेकिन कुछ एक्शन सीन्स रियलिटी से दूर महज ड्रामा लगते हैं। फिल्म में शाहरुख खान ने दमदार एक्शन के साथ वापसी की है। दीपिका और जॉन अब्राहम का किरदार भी जोरदार रहा है। वहीं, सलमान खान के कैमियों ने फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं।

फिल्म 7700 स्क्रीन्स पर हुई रिलीज

जाहिर है कि शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' धांसू तरीके से सिनेमाघरों में एंट्री ले चुकी है। तरण आदर्श ने ट्विट पर बताया है कि शाहरुख की यह फिल्म देशभर में 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है, जो हिन्दी तमिल और तेलुगू तीनों भाषाओं में है। वहीं दुनिया भर में 2500 स्क्रीन पर आ रही है। यानी वर्ल्डवाइड यह फिल्म 7700 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। फिल्म का दर्शकों पर इस कदर है कि ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने जबरदस्त रेकॉर्ड बना डाला है। वहीं शाहरुख खान की इंट्रो सीन ने थिएटर को स्टेडियम बना दिया है।

यह भी पढ़े - क्या जीरो से हीरो बन पाएंगे शाहरुख? बॉक्स आफिस पर दम दिखाएगी पठान?

सेंसर बोर्ड ने बताया था ब्लॉकबस्टर

यूएई सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर संधू ने हाल ही में ट्वीट के जरिए पठान का फर्स्ट रिव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने शाहरुख खान की इस फिल्म को दशक की सबसे बेहतरीन बॉलीवुड एक्शन मूवी बताया है। उमैर संधू के मुताबिक, पठान शाहरुख खान के करियर में गेम चेंजर साबित होगी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'पठान बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्शन एंटरटेनर है। ऐसी फिल्में दशक में एक बार ही बनती हैं। फिल्म बहुत ही मजेदार है और शुरुआत से लेकर अंत तक बांधे रखती है। यह बोरिंग स्पाई स्टोरीज जैसी नहीं है, इसका स्क्रीनप्ले कमाल का है। फिल्म में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम ने शानदार काम किया है। मेरी तरफ से इसे 5 में से 5 स्टार।'

लंबे समय के बाद पर्दे पर बड़ा धमाका

शाहरुख़ खान को आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में में देखा गया था। हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स आफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। इस फिल्म के बाद एक्टर ने काफी लंबा ब्रेक लिया था। हालांकि पिछले साल शाहरुख को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखा गया था। उनके किरदार को पसंद भी किया गया था। अब शाहरुख़ को पठान में देखकर फैंस पागल हो रहे हैं। आलम ये है कि फिल्म को सोशल मीडिया पर भी लोगों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म को 4.3 की रेटिंग दी गई है।

यह भी पढ़े - पठान रिलीज से पहले बैकफुट पर आया बजरंग दल कहा- अब नहीं करेंगे विरोध, जिसे देखनी हो वो जाए