30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिटाडेल के प्रमोशन पर फिर छलका प्रियंका चोपड़ा का दर्द, बोलीं- बाॅलीवुड ने मुझे कोने में धकेल दिया था इसलिए…

Priyanka Chopra on Bollywood : प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मुंबई में हैं। इस दौरान उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। जहां एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने इस लाइफ के इस फेज के बारे में अभी ही क्यों बोलना चुना। एक्ट्रेस अपनी वेब सीरीज सिटाडेल के प्रमोशन में बिजी हैं, जिसमें वे रिचर्ड मैडेन के साथ दिखाई देंगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Apr 04, 2023

priyanka_chopra_pain_spilled_again_during_citadel_promotion_said_i_was_pushed_into__corner_by_everyone_in_bollywood.png

बाॅलीुवड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने पति निक जोनस और बेटी मालती के साथ इंडिया आई हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में शामिल हुई थीं। जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। जाहिर है कि वे पीसी डैक्स शेफर्ड के पॉडकास्ट में दिखाई दी थीं। इस दौरान प्रियंका ने बातचीत के दौरान फिर से बॉलीवुड में अपने बुरे दौर के बारे में बात की और बताया कि क्यों उन्होंने हॉलीवुड में जाने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें एक कोने में धकेला जा रहा था। 'मुझे एक ब्रेक की जरूरत है।'

प्रियंका चोपड़ा ने बीते दिनों सोमवार को मुंबई में अपनी सीरीज 'सिटाडेल' (Citadel) के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने इस लाइफ के इस फेज के बारे में अभी ही क्यों बोलना चुना। एक्ट्रेस ने कहा कि 'जब मैं पॉडकास्ट पर थी तो मुझसे मेरे जीवन के सफर के बारे में पूछा गया। तो मैं अपने फिल्मी सफर की सच्चाई के बारे में बोल रही थी। अब मैं अपने लाइफ के उस फेज के बारे में बात करने के लिए पूरी तरह से कॉन्फिडेंट हूं।'

यह भी पढ़े - प्रभास की 'सलार' ने रिलीज से पहले ही तोड़ दिया RRR का रिकॉर्ड, करोड़ों में बिके विदेशी राइट्स

प्रियंका ने आगे कहा कि 'मुझे लगता है कि जो हुआ उसके साथ मेरा बहुत ही उथल.पुथल वाला रिश्ता था, लेकिन मैंने माफ कर दिया और अब आगे बढ़ चुकी हूं।' जाहिर है कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'सिटाडेल' के प्रमोशन में बिजी हैं। जिसमें वे रिचर्ड मैडेन के साथ दिखाई देंगी। एक्ट्रेस ने बातचीत के दौरान दोनों इंडस्ट्री में काम करने के बीच के अंतर को भी बताया।

प्रियंका ने बताया कि 'मुझे लगता है कि समानताएं यह हैं कि आप जहां भी जाते हैं, क्रेजीनेस वही होता है। अंतर कल्चर का हैं और इसे छुआ या बदला नहीं जाना चाहिए। हॉलीवुड में बहुत सारी कागजी कार्रवाई है - जैसे ईमेल। यहां हम एक हैं समय के साथ थोड़े और ढीले हैं, लेकिन फिल्म बनाने की प्रक्रिया समान है।'

यह भी पढ़े - मां काजोल संग सरेआम ऐसी हरकत करने पर ट्रोल हुईं नीसा देवगन, लोगों ने लताड़ लगाते हुए कहा- ये कभी नहीं सुधरेगी