26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदिल खान की गिरफ्तारी के बाद पहली बार कोर्ट पहुंचीं राखी सावंत, कहा- ‘इनकी जमानत…’

Rakhi Sawant Reached Court: राखी सावंत अपने पति आदिल खान को सलाखों के पीछे भेजने के लिए ऐढ़ी चोटी का दम लगा रही हैं। राखी सावंत और उनके पति आदिल दुर्रानी के बीच विवाद बढ़ गया है। दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गए हैं और राखी ने आदिल पर मारपीट का आरोप लगाया है। जिसके बाद राखी आदिल को जमानत न देने की गुहार लगाने कोर्ट में पहुंची हैं।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Feb 09, 2023

Rakhi Sawant At Court Said- 'Adil Khan Should Not Get Bail'

Rakhi Sawant At Court Said- 'Adil Khan Should Not Get Bail'

Rakhi Sawant Reached Court: एक्ट्रेस राखी सावंत एक बार फिर अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। राखी ने अपने पतिआदिल खान दुर्रानी के अफेयर का खुलासा करने के बाद उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद ओशिवारा पुलिस ने मंगलवार (7 फरवरी) को उसे गिरफ्तार कर लिया। आदिल अभी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है। आदिल को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद आज राखी कोर्ट में पेश हुईं। इस बार राखी ने पैपराजी को रिएक्शन दिया है।


राखी ने कहा- 'मेरे ऑफेंस हैं स्ट्रॉन्ग'


राखी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। 'वायरल भयानी' के इंस्टाग्राम और ट्विटर पेज पर ये वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में राखी ने अपना रिएक्शन दिया है। राखी ने कहा, "मैं यहां आई हूं ताकि आदिल को बेल न मिले, क्योंकि मेरे ऑफेंस बहुत स्ट्रॉन्ग हैं।"


आदिल ने किया राखी के साथ अत्याचार!


राखी ने आगे कहा, "मैं जज साहेब से गुहार लगाने आई हूं कि, आदिल ने मेरे साथ अत्याचार किया है, क्रूरता की है, चीटिंग किया है। तो उसे बेल न मिले। इसीलिए मैं खुद चलकर कोर्ट में आई हूं। जो मेरे सेक्शन आप देख लीजिए और मैंने सारे प्रूफ पुलिस को दिए हैं। मेरा मेडिकल भी हुआ है।"

यह भी पढ़ें: राखी सावंत के हाथ लगा पति आदिल की पहली शादी का कार्ड, रोते हुए बोलीं- इतना बड़ा धोखा!


आदिल ने राखी के साथ किया फ्रॉड


राखी ने आदिल पर लगे 1.5 करोड़ के फ्रॉड के आरोपों पर भी कमेंट किया। राखी ने कहा, "जज और पुलिस के सामने मैंने सारा प्रूफ दे दिया है। बैंक स्टेटमेंट से लेकर सब कुछ। मेरे साथ चीटिंग किया है। ओटीपी लेकर फोन छीनकर, मेरे साथ चीटिंग किया है।


राखी ने आदिल की ग्रलफ्रेंड का भी किया खुलासा


राखी ने आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। राखी ने धोखा देने के साथ-साथ यह भी कहा है कि आदिल ने उनके साथ मारपीट की। आदिल के अफेयर का खुलासा करने के बाद राखी ने कैमरे के सामने उसकी गर्लफ्रेंड के नाम का भी ऐलान किया। इसके बाद आदिल और उनकी गर्लफ्रेंड की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।


7 महीने पहले ही राखी ने आदिल से किया था निकाह


बता दें, राखी ने 7 महीने पहले ही आदिल से निकाह किया था। राखी सावंत ने 29 मई 2022 को आदिल से शादी की थी, हालांकि दोनों ने अपनी शादी को छुपा कर रखा था। वहीं, हाल ही में राखी सावंत ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी और आदिल के निकाह का खुलासा किया था। इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर निकाह की सभी तस्वीरें और वीडियो को शेयर भी किया था।

यह भी पढ़ें: आदिल के जेल जाने के बाद राखी सावंत ने दिया बयान, बोलीं- उसने मुझे चीट किया अब लूंगी तलाक