
rakhi sawant
इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में एक ही नाम चारों ओर घूम रहा है और वो है ड्रामा क्वीन राखी सावंत का। राखी ने 7 महीने पहले ही आदिल से निकाह कर लिया था। आदिल ने उनसे शादी की बात छुपाने के लिए कहा था, जिसके बाद हाल ही में उन्होंने इस लेकर खुलासा किया है। इस बीच राखी के सिर पर एक और मुसीबत आ पड़ी। शर्लिन चोपड़ा की शिकायत पर अंबोली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
हालांकि लंबी पूछताछ के बाद बाहर पुलिस ने राखी को छोड़ दिया। राखी हिजाब पहने अपने पति आदिल के साथ पुलिस स्टेशन से निकलती नजर आईं। हालांकि यहां भी उन्होंने अपनी नौटंकी चालू रखी।
राखी ने पुलिस स्टेशन से निकलते समय भी अपना स्वैग नहीं छोड़ा और मीडिया को देखते ही गंगूबाई स्टाइल में हाथ जोड़कर बाहर निकलीं। इस दौरान राखी ने ब्राउन कलर के कुर्ते और काले हिजाब में दिखीं। उनके साथ उनके शौहर आदिल भी थे।
यह भी पढ़ें- खेसारी को देख बिलख बिलखकर रोने लगी नेपाली फैन
पुलिस स्टेशन से छूटते ही राखी अपनी मां से मिलने अस्पताल पहुंची। राखी ने बताया कि मां की हालत क्रिटिकल है। डॉक्टर अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं।
एक सूत्र ने उन्हें बताया कि, 'अंबोली पुलिस ने राखी सावंत को घर जाने की अनुमति दे दी। पुलिस का कहना है कि राखी ने पूछताछ में सहयोग किया और अपना मोबाइल फोन भी हमें जांच के लिए सौंप दिया है, इसलिए उन्हें और ज्यादा रखने का कोई ठोस कारण नहीं है।
पुलिस की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया कि राखी सावंत पर आरोप है की उन्होंने कुछ समय पहले एक महिला मॉडल का आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वाइरल किया था। इसी मामले में राखी की गिरफ्तारी हुई है।
कुछ समय पहले शर्लिन चोपड़ा ने आरोप लगाया था कि राखी और वकील फाल्गुनी ने मीडिया के सामने गलत भाषा का इस्तेमाल करते हुए उनका अश्लील वीडियो दिखाया था। मुंबई पुलिस ने छेड़छाड़ और आईटी एक्ट के अंतर्गत दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने की लियोनेल मेसी से मुलाकात
Published on:
20 Jan 2023 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
